वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में हुए बड़े बदलाव, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से आंद्रे रसेल बाहर
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज में कैरेबियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। बाएं टखने में मोच के कारण आंद्रे रसेल बाकी बचे 3 मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शमर स्प्रिंगर को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ की निलंबन के बाद वापसी हुई है। वह शमर जोसेफ की जगह टीम का हिस्सा बने हैं। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम
पहले 2 टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्हें दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में वह तीसरे टी-20 मुकाबले में वापसी करना चाहेंगे। ऐसी है वेस्टइंडीज की टी-20 टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्डे, शिमरोन हेटमायर, टेरेंस हिंड्स, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और शमर स्प्रिंगर।
अल्जारी ने क्यों झेला था निलंबन?
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान कप्तान शाई होप द्वारा निर्धारित फील्ड प्लेसमेंट से अल्जारी खुश नहीं थे। इससे गुस्सा होकर वह विरोध में मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे। वेस्टइंडीज वह मुकाबला कुछ समय तक सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलते हुए नजर आई थी। इसके बाद अल्जारी को 2 मैच का निलंबन झेलना पड़ा। उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी और उन्होंने होप के साथ सुलह भी की।
रसेल का सीरीज में कैसा रहा प्रदर्शन?
पहले टी-20 में रसेल ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 4 छक्के निकले थे और उनकी स्ट्राइक रेट 176.47 की थी। गेंदबाजी में उन्होंने 2 ओवर में 27 रन खर्च किए थे। दूसरे टी-20 मुकाबले में रसेल को मौका नहीं मिला था। रसेल ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 83 मुकाबले खेले हैं। इसकी 72 पारियों में 164.04 की स्ट्राइक रेट से 1,063 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 60 विकेट लिए हैं।
स्प्रिंगर के आंकड़ों पर नजर
स्प्रिंगर ने वेस्टइंडीज के लिए 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 24.50 की औसत से 2 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी में इनके आंकड़े कुछ खास नहीं है। ऐसे में रसेल की कमी वेस्टइंडीज को खलती हुई नजर आएगी।