वेस्टइंडीज क्रिकेट में बड़ा बदलाव, वनडे और टी-20 के लिए नए कप्तानों की घोषणा
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने पुरुषों की वनडे और टी-20 टीमों के लिए नए कप्तान की घोषणा की है। शाई होप को वनडे और रोवमैन पॉवेल को टी-20 टीम का नया कप्तान चुना गया है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन के वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद बोर्ड ने यह अहम घोषणा की है। अब दोनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान होंगे। हाल ही में पॉवेल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में टीम के कप्तान थे।
क्यों छोड़ी थी पूरन ने कप्तानी?
नवंबर, 2022 में खेले गए टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उसके बाद पूरन ने कप्तानी छोड़ दी थी। होप इस साल अंत में होने वाले वनडे विश्व कप में भी टीम के कप्तान होंगे। हालांकि, टीम अभी क्वालीफाई नहीं कर पाई है। टीम को मार्च में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जून में जिम्बाब्वे में विश्व कप क्वालीफायर भी खेला जाना है।
पॉवेल का कप्तानी में है शानदार अनुभव
पॉवेल ने 2017 में वेस्टइंडीज के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था। वह पिछले तीन साल से जमैका तलावास की कप्तानी कर रहे हैं। पिछले साल टीम कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल तक पहुंची थी। रिजनल सुपर-50 में भी वह जमैका की कप्तानी करते रहे हैं। पॉवेल ने अब तक 55 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। यहां उन्होंने 46 पारियों में 23.43 की औसत से 890 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 134.64 का रहा है।
होप का वनडे क्रिकेट में रहा है शानदार प्रदर्शन
होप का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने 104 मैचों की 99 पारियों में 4,308 रन बना चुके हैं। उनका औसत 48.95 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 170 रन है। वनडे करियर में होप ने 360 चौके और 62 छक्के लगाए हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 107 कैच के साथ 11 स्टंप भी किए हैं। उनका वनडे क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 74.68 का है।
वेस्टइंडीज के 31वें वनडे कप्तान हैं होप
होप वनडे में वेस्टइंडीज के 31वें कप्तान हैं। पॉवेल भी 2018 में वेस्टइंडीज के लिए वनडे में तीन मैचों की कप्तानी की थी। पॉवेल टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के 13वें कप्तान हैं। अब तीनों फॉर्मेट में टीम के अलग-अलग कप्तान हो गए हैं। टेस्ट में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट हैं। वनडे में टीम के पहले कप्तान रोहन कन्हाई और टी-20 क्रिकेट में टीम के पहले कप्तान शिवनारायण चंद्रपॉल थे।