रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चोटिल विल जैक्स की जगह माइकल ब्रेसवेल को बनाया टीम का हिस्सा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। चोट के कारण IPL से बाहर हुए विल जैक्स की जगह न्यूजीलैंड के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल लेंगे। पिछले साल दिसंबर में हुई नीलामी में जैक्स को RCB द्वारा 3.2 करोड़ रुपये में साइन किया गया था। उन्हें चोटिल ग्लेन मैक्सवेल के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया था।
टी-20 क्रिकेट में कैसे हैं ब्रेसवेल के आंकड़े?
टी-20 क्रिकेट में ब्रेसवेल ने 16 मुकाबले खेले हैं और 18.83 की औसत और 139.51 की शानदार स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए हैं। उन्होंने टी-20 में 21 विकेट भी झटके हैं। उनका इकॉनमी 5.36 का रहा है। उन्होंने 10.43 की औसत से टी-20 में गेंदबाजी की है। न्यूजीलैंड के लिए ब्रेसवेल 19 वनडे मैच भी खेल चुके हैं और 42.5 की औसत से 510 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 15 विकेट भी झटके हैं।
RCB की टीम कब खेलेगी अपना पहला मुकाबला?
ब्रेसवेल पहली बार IPL में खेलते नजर आएंगे। वह पिछले साल नीलामी में उतरे थे, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा था। वह 1 करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरे थे। बैंगलोर टीम इस सीजन का अपना पहला मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेलेगी। मई, 2019 के बाद से अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर टीम का यह पहला मैच होगा।
कैसा रहा है जैक्स का क्रिकेट करियर?
इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज जैक्स ने अब तक इंग्लैंड की ओर से सभी फॉर्मेट में 2-2 मैच खेले हैं। उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में 22.25 की औसत से 89 बनाए हैं। वहीं 2 वनडे मैचों में 13.50 की औसत से 27 रन बनाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जैक्स ने 20.00 की औसत से 40 रन बनाए हैं। इसी तरह 109 टी-20 मैचों में उन्होंने 29.80 की औसत और 157.94 की स्ट्राइक रेट से 2,802 रन बनाए हैं।
भारत के खिलाफ नंबर-7 पर खेलते हुए ब्रेसवेल ने जड़ा था शतक
इसी साल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ब्रेसवेल ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया था। महेन्द्र सिंह धोनी के बाद ब्रेसवेल सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए दो शतक लगाए हैं। उन्होंने 140 रन की इस पारी में 12 चौके और 10 छक्के लगाए थे। उन्होंने पहले वनडे में सिर्फ 57 गेंद में शतक पूरा किया था।