दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, लुंगी एनगिडी जनवरी तक हुए टीम से बाहर
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को लेकर गुरुवार को बड़ा झटका लगा है।
उनके स्टार तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी कमर की चोट के कारण इस साल गर्मियों में होने वाले 4 घरेलू टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं।
अब इस खिलाड़ी की अगले साल जनवरी के महीने में मैदान पर वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है।
ऐसे में आइए पूरी खबर पर एक नजर डाल लेते हैं।
महत्वपूर्ण
क्यों आने वाली सीरीज दक्षिण अफ्रीका के लिए है महत्वपूर्ण
दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 2-2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का आगाज 24 नवंबर से होगा। पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा।
यदि दक्षिण अफ्रीका की टीम इन सभी मैचों में जीत हासिल कर लेती है तो वह अगले साल जून में लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगे।
विकेट
दक्षिण अफ्रीका में शानदार हैं एनगिडी के आंकडे़
एनगिडी दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर बेहद असरदार साबित होते आए हैं। इसी कारण उनके टीम में ना होने से दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है।
उन्होंने अब तक अपने घरेलू सरजमीं पर 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 17 पारियों में 17.30 की उम्दा औसत के साथ 39 विकेट लिए हैं।
उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/39 का रहा है।
चोटिल
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों की स्थिति
दक्षिण अफ्रीका के एक और तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर भी कमर की समस्या के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने 2 शानदार तेज गेंदबाजों को खो दिया है।
हालांकि, मार्को यानसन और गेराल्ड कोएट्जी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आ गए हैं। कगिसो रबाडा, जिन्हें भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है।
वह भी टेस्ट सीरीज में वापसी करते हुए नजर आएंगे।
करियर
कैसा रहा है एनगिडी का टेस्ट करियर?
एनगिडी ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 19 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 33 पारियों में 23.14 की औसत से 55 विकेट लिए हैं।
उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/39 का रहा है।
अपने टेस्ट करियर में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट (27) भारत के खिलाफ ही लिए हैं।