IPL 2023: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, केन विलियमसन पूरे सीजन से हुए बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के पहले मुकाबले के बाद ही गुजरात टाइटंस (GT) को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के मैच में विलियमसन को फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। उन्होंने बाउंड्री पर उछलते हुए गेंद को छक्का जाने से बचाया था, लेकिन इसी दौरान उनके दाएं घुटने में चोट लग गई। उनका पूरा पैर मुड़ गया था।
मैच में क्या हुआ?
विलियमसन की जगह मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में साई सुदर्शन आए थे। चोट के बाद विलियमसन अपना पैर जमीन पर नहीं रख पा रहे थे। चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे। ऋतुराज गायकवाड़ (92) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। राशिद खान ने 2 विकेट लिए। 179 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी गुजरात ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।
गुजरात की टीम के लिए कितना बड़ा झटका?
विलियमसन मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। शुरुआत में 2 या 3 विकेट गिरने के बाद वह टीम को संभालकर अच्छे स्कोर तक ले जा सकते हैं। गुजरात के पास अभी डेविड मिलर भी नहीं हैं। वह नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में गुजरात को विलियमसन की कमी खलेगी। हार्दिक पांड्या पर दबाव और बढ़ेगा।
कैसे हैं IPL में विलियमसन के आंकड़े?
विलियमसन ने 2015 में IPL डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 77 मैच खेले हैं और 36.22 की औसत और 126.03 की स्ट्राइक रेट से 2,101 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन है। वह 17 बार नॉटआउट भी रहे हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में 182 चौके और 64 छक्के लगाए हैं। पिछले सीजन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेले थे और 13 मैच में 216 रन बनाए थे।
ऐसी है गुजरात की पूरी टीम
गुजरात टाइटंस की टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल , प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल (विकेटकीपर), जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।