मोहम्मद शमी फिर हुए चोट का शिकार, अब इतने दिन रहेंगे मैदान से दूर
एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम मैदान पर कमाल कर रही है तो दूसरी तरफ मोहम्मद शमी की चोट ठीक होने का नाम ही नहीं ले रही है। टखने की चोट के बाद सर्जरी कराकर लौटे शमी बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे थे। अब उनका घुटना सूज गया है। ऐसा माना जा रहा था कि यह खिलाड़ी जल्द टीम में वापसी करेगा, लेकिन अब उन्हें ठीक होने में 6 से 8 हफ्ते लग सकते हैं।
BCCI ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सोर्स के हवाले से कहा गया, "शमी ने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया था और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार भी लग रहे थे, लेकिन हाल ही में उनके घुटने की चोट दोबारा उबर कर सामने आई है। इसके बाद BCCI की मेडिकल टीम इंजरी का आकलन कर रही है, लेकिन इसमें कुछ वक्त लग सकता है।"
विश्व कप 2023 में खेला था आखिरी मुकाबला
भारत को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसा माना जा रहा था कि वह इस सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर लेंगे। हालांकि, अब ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी खेली जानी है। इस सीरीज में भी शमी खेलेंगे या नहीं अभी कुछ तय नहीं है। वनडे विश्व कप 2023 के बाद शमी एक भी मुकाबला नहीं खेले है।
वनडे विश्व कप में किया था शमी ने शानदार प्रदर्शन
शमी ने वनडे विश्व कप 2023 में 7 मैच खेले थे, जिसमें 10.70 की अविश्वसनीय औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट के साथ सर्वाधिक 24 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। दिलचस्प बात यह रही थी कि शमी को शुरुआती कुछ मैचों में बेंच पर बैठाया गया था। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा ने सबसे ज्यादा विकेट झटके थे, उन्होंने 5.36 की इकॉनमी रेट के साथ 23 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने सभी 11 मैच खेले थे।
शमी के करियर पर एक नजर
शमी ने 64 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और 27.71 की औसत से 229 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 12 बार 4 विकेट हॉल और 6 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/56 का रहा है। वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 101 मैच में 23.68 की औसत से 195 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/57 का रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस खिलाड़ी ने 23 मैच में 24 विकेट लिए हैं।