BBL 2022-23: पर्थ स्कॉर्चर्स आठवीं बार खेलेगी फाइनल, जानिए टीम से जुड़े अहम आंकड़े
पर्थ स्कॉर्चर्स (PS) की टीम सिडनी सिक्सर्स (SS) को क्वालिफायर मुकाबले में सात विकेट से हराकर बिग बैश लीग (BBL) 2022-23 की पहली फाइनलिस्ट बन गई है। स्कॉर्चर्स टीम आठवीं बार खिताबी मुकाबले में पहुंचने में कामयाब रही है। खास बात ये है कि अन्य टीमों में से कोई भी छह बार से अधिक फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। आइए स्कॉर्चर्स के सफर पर एक नजर डालते हैं।
लीग चरण में टेबल-टॉपर्स रही स्कॉर्चर्स
एश्टन टर्नर के नेतृत्व वाली टीम ने लीग चरण से ही अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया था। टीम 14 मैचों में 11 जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर रही है। इस दौरान टीम का नेट रन रेट (+1.205) भी सबसे बेहतर रहा। एडिलेड स्ट्राइकर्स, सिडनी थंडर्स और सिडनी सिक्सर्स की टीमें लीग चरण में स्कॉर्चर्स को परेशान करने वाली टीमें रही हैं। क्वालीफायर मुकाबले में स्कॉर्चर्स ने सात विकेट की आरामदायक जीत दर्ज की थी।
स्कॉर्चर्स की फाइनल में आठवीं उपस्थिति
जैसा की पूर्व में बताया गया स्कॉर्चर्स पहली ऐसी टीम है जो आठवीं बार फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही है। सिडनी सिक्सर्स (6) उसके बाद इस सूची में दूसरे सबसे सफल टीम है। वहीं चैलेंजर में जीत के साथ सिक्सर्स अपने सातवें फाइनल में पहुंच सकती है। चार BBL खिताबों के साथ स्कॉर्चर्स की टीम लीग की सबसे सफल टीम है। वहीं सिक्सर्स तीन खिताबों के साथ दूसरे स्थान पर है।
पिछले संस्करणों में स्कॉर्चर्स का प्रदर्शन
BBL का मौजूदा सत्र इस ऑस्ट्रेलियाई टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का 12वां संस्करण है। पर्थ ने आठ बार फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है और वह पांचवीं बार लीग चरण में शीर्ष पर रही है। 2018-19 और 2019-20 केवल दो सीजन हैं, जिसमें स्कॉचर्स की टीम प्लेऑफ से भी आगे नहीं बढ़ पाई थी। 2018-19 के संस्करण में तो टीम की हालत और भी खराब रही थी। तब टीम 14 में से केवल चार मैच ही जीत पाई थी।
इस सीजन में स्कॉर्चर्स के सबसे सफल बल्लेबाज
ऑरोन हार्डी इस सीजन में बल्ले से पर्थ के सबसे बड़े स्टार रहे हैं, जिन्होंने 44.3 औसत और 141.53 की स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए हैं। 90* उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने सीजन में अब तक चार अर्द्धशतक जमाए हैं। इस सीजन में अब तक एडिलेड के मैथ्यू शॉर्ट (458) ने हार्डी से ज्यादा रन बनाए हैं। जोश इंगलिस (405), कैमरन बैनक्रॉफ्ट (342) और टर्नर (328) बल्लेबाजी विभाग में स्कोर्चर्स के अन्य प्रमुख बल्लेबाज हैं।
स्कॉर्चर्स के बैनक्रॉफ्ट का बल्लेबाजी औसत सीजन में दूसरा सबसे बेहतर
बैनक्रॉफ्ट का 57.00 का औसत इस सीजन में 150 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरा सबसे अधिक है। सिक्सर्स के स्टीव स्मिथ 86.50 के औसत के साथ 346 रन बनाकर इस सूची में सबसे ऊपर हैं।
इस सीजन में स्कॉर्चर्स के सबसे सफल गेंदबाज
गेंदबाजी विभाग में भी स्कॉर्चर्स के गेंदबाजों का प्रभाव साफ दिखाई देता है। तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय टीम के सर्वोच्च और ओवरऑल इस सीजन में अब तक के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 15 मैचों में 19.28 की औसत और 8.31 की इकॉनमी से 25 विकेट लिए हैं। उनके साथी तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ और झे रिचर्डसन ने क्रमश: 19 और 15 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
फाइनल में किससे हो सकता है स्कॉर्चर्स का सामना?
मेलबर्न रेनेगेड्स, ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स फाइनल में स्कॉर्चर्स का सामना कर सकती हैं। रेनेगेड्स और हीट नॉकआउट मुकाबले में भिड़ेंगी। इन दोनों में से जीतने वाली टीम सिक्सर्स से चैलेंजर मुकाबले में भिड़ेगी। शनिवार (4 फरवरी) को लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।