फिटनेस हासिल नहीं कर पा रहे हैं भुवनेश्वर, नवदीप सैनी इंग्लैंड में भारतीय टीम से जुड़े
विश्व कप 2019 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, लेकिन चोटिल खिलाड़ी उनके लिए बड़ा सिरदर्द बने हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल होने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अभी तक फिट नहीं हो सके हैं। नेट्स में बल्लेबाजों को प्रैक्टिस कराने के लिए टीम के पास एक क्वालिटी तेज गेंदबाज की कमी थी जिसके लिए नवदीप सैनी को इंग्लैंड बुलाया गया है।
नेट्स में गेंदबाजी करेंगे सैनी
सोमवार को BCCI ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "नवदीप सैनी मैनचेस्टर में आ गए हैं। वह केवल नेट्स पर गेंदबाजी करेंगे और टीम के साथ ट्रेनिंग लेंगे।" 15 अप्रैल को जब विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई थी, तब सैनी को 5 स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया था। जो खिलाड़ी स्टैंडबाई लिस्ट में थे उन्हें इंग्लैंड में नेट गेंदबाज के रूप में भेजा गया था।
खलील अहमद को रिलीज किए जाने के बाद हुई तेज गेंदबाज की कमी
भुवनेश्वर को चोट लगने के बाद दावा किया गया था कि आठ दिनों में ही गेंदबाजी की समस्या का समाधान हो जाएगा। 16 जून को ही नेट गेंदबाज़ खलील अहमद को भी रिलीज कर दिया गया था क्योंकि उन्हें इंडिया A के साथ जुड़ना था। भुवनेश्वर फिट नहीं हो सके और खलील को रिलीज कर दिया गया तो नेट पर गेंदबाजी करने के लिए एक क्वालिटी तेज गेंदबाज की कमी हो गई जिसकेे लिए सैनी को बुलाया गया।
पाकिस्तान के खिलाफ चोटिल हुए थे कुमार
पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआत में दो शानदार ओवर फेंकने वाले भुवनेश्वर जब अपना तीसरा ओवर फेंक रहे थे उसी दौरान वह चोटिल हो गए। तीसरे ओवर की चौथी गेंद फेंकते समय भुवनेश्वर का पैर फिसल गया और उनके पैर में खिंचाव आ गया। इसके बाद भुवनेश्वर मैदान से बाहर चले गए और फिर वह दोबारा मैदान में नहीं आ सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमार को फिट होने में अभी एक हफ्ता और लगेगा।
चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो चुके हैं धवन
धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। हालांकि, वह दर्द के बावजूद बल्लेबाज़ी करते रहे थे, लेकिन दूसरी पारी में वह फील्डिंग करने मैदान पर नहीं आए थे। मैच के बाद धवन का स्कैन कराया गया था जिसमें उनके अंगूठे में फ्रेक्चर निकला था। पहले कहा गया था कि वह तीन हफ्तों के लिए बाहर हुए हैं, लेकिन 19 जून को उनके विश्व कप से बाहर होने की घोषणा हो गई।