लगभग तीन मैचों के लिए बाहर हुए भुवनेश्वर, कोहली ने की उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा
बीते रविवार को विश्व कप 2019 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला गया जिसमें भारत ने पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के मुताबिक 89 रनों से हरा दिया। मुकाबला लगभग एकतरफा रहा और भारत ने आसानी के साथ पाकिस्तान को विश्व कप में सातवीं बार हराया। हालांकि, गेंदबाजी के दौरान भारत को झटका लगा जब तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को चोट लग गई। हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे कुमार अगले कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
अपना तीसरा ओवर फेंकने के दौरान चोटिल हुए कुमार
शुरुआत में दो शानदार ओवर फेंकने वाले भुवनेश्वर जब अपना तीसरा ओवर फेंक रहे थे उसी दौरान वह चोटिल हो गए। तीसरे ओवर की चौथी गेंद फेंकते समय भुवनेश्वर का पैर फिसल गया और उनके पैर में खिंचाव आ गया। इसके बाद भुवनेश्वर मैदान से बाहर चले गए और फिर वह दोबारा मैदान में नहीं आ सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे कुमार कम से कम तीन मैच के लिए बाहर हो गए हैं।
मैच में नहीं खली भुवी की कमी
केवल दो मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ उतरी भारतीय टीम को भुवनेश्वर के बाहर होने की कमी खलने नहीं पाई। भुवनेश्वर के ओवर की बची हुई दो गेंद फेंकने आए विजय शंकर ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट झटककर इतिहास बना दिया। शंकर विश्व कप में पहली गेंद पर विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। भुवनेश्वर के जाने के बाद शंकर (22/2) और हार्दिक पंड्या (44/2) ने शानदार गेंदबाजी की।
शमी होंगे भुवनेश्वर का रिप्लेसमेंट- कोहली
मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भुवनेेश्वर के चोटिल होने के बाद उनके पास मोहम्मद शमी के रूप में रिप्लेसमेंट तैयार है। कोहली ने कहा, "भुवनेशवर दो या फिर तीन मैचों के लिए बाहर हुए हैं, लेकिन वह टूर्नामेंट के किसी स्टेज पर फिट होंगे। शमी उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट हैं और वह मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं।" हालांकि, कोहली ने यह भी कहा कि इंग्लैंड में भुवनेश्वर काफी प्रभावी हैं।
चोट के कारण धवन भी हैं मैदान से बाहर
धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में तेज़ गेंदबाज़ नाथन कुल्टर नाइल की उछाल लेती हुई गेंद पर चोटिल हो गए थे। हालांकि, वह दर्द के बावजूद बल्लेबाज़ी करते रहे थे, लेकिन दूसरी पारी में वह फील्डिंग करने मैदान पर नहीं आए थे। मैच के बाद धवन की सिटी स्कैन कराया गया, जिसमें उनके अंगूठे में फ्रेक्चर है। धवन लगभग तीन हफ्तों के लिए मैदान से बाहर हैं और उनके कवर के तौर पर रिषभ पंत को इंग्लैंड बुलाया गया है।