
रणजी ट्रॉफी 2024: भुवनेश्वर कुमार ने की प्रथम श्रेणी करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, चटकाए 8 विकेट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 6 साल बाद रणजी मैच खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने बंगाल क्रिकेट टीम के खिलाफ 8 विकेट चटकाते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा यह उनका प्रथम श्रेणी में 13वां 5 विकेट हॉल है।
आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ो पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही भुवनेश्वर की गेंदबाजी?
भुवनेश्वर ने 22 ओवर गेंदबाजी करते हुए 1.90 की इकॉनमी से 41 रन देकर 8 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 5 ओवर मेडन भी फेंके।
उन्होंने मैच के पहले दिन सौरव पॉल (13), सुदीप कुमार घरामी (0), अनुस्तुप मजूमदार (12), मनोज तिवारी (3) और अभिषेक पोरेल (12) के विकेट चटकाए थे।
उसके बाद दूसरे दिन भी उनकी दमदार गेंदबाजी जारी रही और श्रेयष घोष (41), प्रदीप्ता प्रमाणिक (1) और सूरज सिंधू जायसवाल (20) को भी अपना शिकार बनाया।
जानकारी
बंगाल को मिली 128 रन की बढ़त
उत्तर प्रदेश की पहली पारी महज 60 रनों पर सिमट गई थी। बंगाल से मोहम्मद कैफ ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए थे। इसके बाद भुवनेश्वर की गेंदबाजी के सामने बंगाल की पहली पारी 188 पर सिमट गई। इससे उसे 128 रन की बढ़त मिली है।
करियर
कैसा रहा है भुवनेश्वर का प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर?
भुवनेश्वर ने प्रथम श्रेणी में 71 मुकाबले खेले हैं और 25 की औसत से 226 विकेट लिए हैं। उन्होंने 13 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है। इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/77 विकेट का था।
लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 173 मैच खेले हैं और 30.90 की औसत से 219 विकेट लिए हैं। उन्होंने 5 बार 4 विकेट हॉल और 5 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/4 का रहा है।
अंतरराष्ट्रीय
कैसा रहा है भुवनेश्वर का अंतरराष्ट्रीय करियर?
भुवनेश्वर ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 21 टेस्ट में 26.09 की औसत से 63 विकेट लिए हैं।
वह 4 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/82 विकेट का रहा है।
वनडे में उन्होंने 121 मैचों में 35.11 की औसत से 141 विकेट चटकाए हैं।
उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 87 मैच में 23.10 की औसत से 90 विकेट लिए हैं। वह अभी तीनों ही प्रारूप से बाहर हैं।