LOADING...
भवानी देवी ने रचा इतिहास, एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनीं
भवानी ने जीता कांस्य पदक (तस्वीर: ट्विटर/@India_AllSports)

भवानी देवी ने रचा इतिहास, एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनीं

Jun 19, 2023
07:09 pm

क्या है खबर?

भारत की भवानी देवी ने चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप के महिला सेबर स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। सेमीफाइनल में हार के बाद भी उन्होंने भारत को पदक दिलाया। यह इस चैंपियनशिप में भारत का पहला पदक (पुरुष और महिला) है। सेमीफाइनल में उन्हें उज्बेकिस्तान की जेनाब डेयिबेकोवा के खिलाफ 14-15 से हार का सामना करना पड़ा। भवानी ने क्वार्टर फाइनल में मौजूदा विश्व विजेता जापान की मिसाकी एमुरा को 15-10 से मात दी थी।

बधाई

महासचिव ने दी बधाई

फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजीव मेहता ने भवानी को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी। मेहता ने PTI से कहा, "यह भारतीय तलवारबाजी के लिए बहुत गर्व का दिन है। भवानी ने वो मुकाम हासिल किया है जो पहले कोई हासिल नहीं कर पाया था। वह प्रतिष्ठित एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज हैं। पूरी तलवारबाजी बिरादरी की ओर से मैं उन्हें बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह सोना वापस लाएंगी।"