नेट गेंदबाज के रूप में हुई थी मोहम्मद सिराज की खोज, पूर्व गेंदबाजी कोच का खुलासा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मोहम्मद सिराज से जुड़ा एक किस्सा बताया है। अरुण के मुताबिक, 2015 में सिराज को नेट गेंदबाज के रूप में देखकर ही वह काफी अधिक प्रभावित हो गए थे। उन्होंने बताया, "मैंने सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटोर वीवीएस लक्ष्मण से तुरंत ही सिराज के बारे में पूछा था। सिराज नेट में काफी बेहतरीन लगे थे और लक्ष्मण ने भी उन्हें काफी प्रतिभावान गेंदबाज बताया था।"
2017 में अरुण ने दिया सिराज को रणजी ट्रॉफी में मौका
2017 में अरुण हैदराबाद की टीम के कोच बने थे और उन्होंने तुरंत सिराज की मांग कर दी। काफी दबाव देने पर चयनकर्ताओं ने सिराज को टीम में शामिल भी किया। सिराज ने 41 विकेट चटकाए और रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। कुछ दिनों बाद ही सिराज को टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला। शुरुआत में महंगे रहने के बाद अब सिराज तीनों फॉर्मेट में भारत के मुख्य गेंदबाज हैं।