अगली खबर
बेथ मूनी बनीं ऑस्ट्रेलिया की साल की बेस्ट महिला क्रिकेटर, वनडे में भी रहीं बेस्ट
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 30, 2023
04:18 pm
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बेथ मूनी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अवार्ड्स में साल की बेस्ट महिला क्रिकेटर चुना गया है। मूनी ने 129 वोट हासिल करते हुए मेग लैनिंग (110) और तालिया मैक्ग्राथ (95) को पीछे छोड़ा है।
इससे पहले मूनी ने लैनिंग को एक वोट से पछाड़ते हुए साल की बेस्ट वनडे क्रिकेटर का अवार्ड भी अपने नाम किया है। टी-20 क्रिकेट अवार्ड्स में वह दूसरे स्थान पर रहीं।
प्रदर्शन
तीनों फॉर्मेट में ऐसा रहा मूनी का प्रदर्शन
20 जनवरी, 2022 से लेकर 21 जनवरी, 2023 के बीच मूनी ने एक टेस्ट में 66 रन बनाए। मूनी ने 13 वनडे मैचों में 99 की औसत से 594 रन बनाए जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे।
मूनी ने इस अवधि में टी-20 में 13 पारियों में 56.12 की औसत के साथ 449 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं।