Page Loader
टी-20 विश्व कप के फाइनल में किए गए सबसे शानदार स्पैल पर एक नजर 
सैम कर्रन ने टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल में शानदार गेंदबाजी की थी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप के फाइनल में किए गए सबसे शानदार स्पैल पर एक नजर 

May 31, 2024
05:31 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून को होगा। इस बार यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। बल्लेबाजों के लिए वेस्टइंडीज की सरजमीं पर रन बनाना इतना आसान नहीं होगा। वहां की पिच अन्य जगहों के मुकाबले थोड़ी धीमी होती है। ऐसे में गेंदबाजों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। इस बीच आइए टी-20 विश्व कप के इतिहास के फाइनल मुकाबलों के दौरान किए गए सबसे शानदार स्पैल पर नजर डालते हैं।

#1

अजंता मेंडिस- 4/12 बनाम वेस्टइंडीज, 2012 

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस ने टी-20 विश्व कप 2012 के फाइनल में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 12 रन देकर 4 विकेट झटके थे। उन्होंने क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, किरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल जैसे स्टार खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था। वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में सिर्फ 137/6 रन ही बना पाई थी। इसके बावजूद श्रीलंका यह मुकाबला 36 रन से हार गई थी।

#2

सुनील नरेन- 3/9 बनाम श्रीलंका, 2012 

2012 विश्व कप के ही फाइनल में वेस्टइंडीज के लिए सुनील नरेन ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 3.4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। उन्होंने महेला जयवर्धने, नुवान कुलसेखरा और लसिथ मलिंगा को अपना शिकार बनाया था। श्रीलंका की टीम सिर्फ 138 रन का लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाई थी। वेस्टइंडीज ने पहली बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।

#3

सैम कर्रन- 3/12 बनाम पाकिस्तान, 2022 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन ने साल 2022 के टी-20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 12 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उन्होंने अपना पहला शिकार मोहम्मद रिजवान को बनाया था और इसके बाद बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने शान मसूद और मोहम्मद नवाज को पवेलियन भेजा था। पाकिस्तान की टीम उस मुकाबले में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई थी। इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत मिली थी।

#4

इरफान पठान- 3/16 बनाम पाकिस्तान, 2007 

टी-20 विश्व कप के पहले संस्करण का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 158 रन बनाए थे। दूसरी पारी में तेज गेंदबाज इरफान पठान ने 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने शोएब मलिक, शाहीद अफरीदी और यासीर अराफात को अपना शिकार बनाया था। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। भारतीय टीम को 5 रन से जीत मिली थी।