एमए चिदंबरम स्टेडियम में इन गेंदबाजों ने एक टेस्ट में किया है सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। अब तक बांग्लादेश ने टेस्ट प्रारूप में भारत को नहीं हराया है और रोहित शर्मा की कप्तानी में मेजबान टीम अपने इस वर्चस्व को बरकरार रखने का प्रयास करेगी। सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
नरेंद्र हिरवानी (16/136)
पूर्व लेग स्पिनर नरेंद्र हिरवानी टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए एक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1988 में चेन्नई टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था। उन्होंने दोनों पारियों में 8-8 विकेट लिए (16/136) थे। उस मुकाबले में कपिल देव ने भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान शतक लगाया था और मेजबान टीम ने 255 रनों से जीत दर्ज की थी।
हरभजन सिंह (15/217)
साल 2001 में भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 2 विकेट से हराया था। उस जीत में हरभजन सिंह की अहम भूमिका रही थी, जिन्होंने मैच में कुल 15 विकेट (15/217) लिए थे। पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 7 और दूसरी पारी के दौरान 8 विकेट चटकाए थे। उस मैच में कंगारू टीम मैथ्यू हेडन के दोहरे शतक के बावजूद हारी थी।
अनिल कुंबले (13/181)
साल 2004 में भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ खेला था। पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने उस मुकाबले की दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे। उन्होंने कंगारू टीम की पहली पारी के दौरान 7 विकेट और दूसरी पारी के दौरान 6 विकेट लिए थे। उन्होंने मैच में 181 रन देते हुए कुल 13 विकेट लिए थे। उस मैच में भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग ने शतक लगाया था।
वीनू मांकड़ (12/108)
साल 1952 में भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 8 रन से हराया था। उस मैच में भारतीय ऑलराउंडर वीनू मांकड़ ने गेंद से कमाल किया था। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 8 और दूसरी पारी के दौरान 4 विकेट चटकाए थे। उस मुकाबले में मांकड़ ने 108 रन देते हुए कुल 112 विकेट लिए थे। उस मैच में भारत से पॉली उमरीगर और पंकज रॉय ने शतक भी लगाए थे।