Page Loader
मोहम्मद शमी की इस साल वनडे में रही है सबसे बेहतरीन गेंदबाजी औसत, जानिए आंकड़े
इस साल बेहद शानदार फॉर्म में है मोहम्मद शमी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

मोहम्मद शमी की इस साल वनडे में रही है सबसे बेहतरीन गेंदबाजी औसत, जानिए आंकड़े

Nov 03, 2023
07:13 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक हार का मुंह नहीं देखा है। रोहित शर्मा की सेना ने सभी टीमों को मात दी है। भारतीय टीम की इस जीत में बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों का अहम योगदान है। मोहम्मद शमी हर मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। विश्व कप में ही नहीं, शमी इस साल वनडे (कम से कम 30 विकेट) में सबसे अच्छी औसत (16.5) से गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।

आंकड़े

दूसरे नंबर पर हैं कुलदीप यादव

वनडे में अन्य भारतीय गेंदबाजों की औसत की बात करें तो सूची में दूसरे नंबर पर कुलदीप यादव हैं। उन्होंने 2018 में 17.8 की औसत से गेंदबाजी की थी। तीसरे पर भी कुलदीप हैं, जिनकी इस साल औसत 18.4 की है। साल 1983 में जवागल श्रीनाथ की औसत 19 की थी। इस साल मोहम्मद सिराज 19.2 की औसत से गेंदबाजी कर रहे हैं। साथ ही 1996 में अनिल कुंबले ने 20.2 की औसत से गेंदबाजी की थी।

प्रदर्शन

ऐसा रहा है शमी का वनडे करियर 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ने साल 2013 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। 33 साल के इस गेंदबाज ने अब तक 97 मैचों में 24.08 की औसत से 186 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी रेट 5.54 की रही है। शमी (4) वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। हरभजन सिंह (3) सूची में दूसरे नंबर पर हैं।