न्यूजीलैंड में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ वनडे और टी-20 पारियां
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के कठिन दौरे पर है जहां उन्हें टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। भारत को अब तक न्यूजीलैंड में खेले 39 वनडे में से 22 तो वहीं पांच में चार टी-20 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय बल्लेबाज भले ही वहां संघर्ष करते हैं, लेकिन कुछ ने शानदार पारियां खेली हैं। एक नजर न्यूजीलैंड में लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों की पांच शानदार पारियों पर।
द्रविड़ ने खेली लंबे समय तक याद रखी जाने वाली पारी
द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ वनडे में न्यूजीलैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। 9 जनवरी, 1999 को न्यूजीलैंड में अपने पहले वनडे मैच में द्रविड़ ने 123 गेंदों में नाबाद 123 रनों की पारी खेली थी। उनकी पारी की बदौलत भारत ने 257/5 का स्कोर बनाया था। डकवर्थ-लुइस के कारण न्यूजीलैंड को 39 ओवरों में 200 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 38 ओवरों में हासिल कर लिया था।
सचिन की बदौलत भारत ने बनाया न्यूजीलैंड में अपना सर्वोच्च स्कोर
8 मार्च, 2009 को सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड में अपना पहला वनडे शतक लगाया था। वह 133 गेंदों में 163 रनों की पारी खेलकर रिटायर-हर्ट हुए थे और भारत ने 392/4 का स्कोर खड़ा किया था। न्यूजीलैंड में यह भारत सर्वोच्च वनडे स्कोर है। जवाब में जेसी रायडर (105) की तेज पारी के बावजूद न्यूजीलैंड 324 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। जहीर खान, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
बारिश वाले मैच में सहवाग ने दिलाई भारत को धमाकेदार जीत
11 मार्च, 2009 को खेले गए वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर के मुकाबले में 270/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत के लिए वीरेन्द्र सहवाग (125*) और गौतम गंभीर (63*) की जोड़ी ने 23.3 ओवरों में ही 201 रन बना डाले। बारिश के फिर आ जाने के बाद डकवर्थ-लुइस के आधार पर भारत ने 84 रनों से मुकाबला जीत लिया। सहवाग ने 14 चौके और छह छक्के लगाते हुए कुल 74 गेंदें खेलीं।
कोहली का शतक भी नहीं दिला सका भारत को जीत
19 जनवरी, 2014 को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 293 रनों का लक्ष्य रखा था। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन (71) और कोरी एंडरसन (40 गेंद, 68*) ने शानदार पारियां खेलीं। जवाब में भारत के लिए विराट कोहली ने 111 गेंदों में 123 रनों की पारी खेली, लेकिन फिर भी भारत 268 के स्कोर पर ही सिमट गया। एंडरसन ने गेंदबाजी में भी दो विकेट चटकाए।
रैना की बेहतरीन पारी पर भारी पड़े मैकुलम और गुप्टिल
25 फरवरी, 2009 को खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था। सुरेश रैना ने 43 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली जो न्यूजीलैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वोच्च टी-20 स्कोर है। जवाब में न्यूजीलैंड के लिए ब्रैंडन मैकुलम ने नाबाद 56 और मार्टिन गुप्टिल ने 28 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। 18.5 ओवरों में न्यूजीलैंड ने सात विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।