
IPL 2021: ब्रार की गेंदबाजी से लेकर बटलर के शतक तक, पहले हाफ की यादगार चीजें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का बचा हुआ सीजन 19 सितंबर से शुरु होना है। कोरोना के कारण सीजन स्थगित होने से पहले तक दर्शकों को कई शानदार मुकाबले देखने को मिले थे। शुरुआती सीजन में कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किए थे।
लीग के पहले चरण में कुछ ऐसी चीजें देखने को मिली थीं जिन्हें दर्शक लंबे समय तक याद रखेंगे।
एक नजर लीग के पहले चरण के कुछ यादगार लम्हों पर।
हरप्रीत ब्रार
ब्रार ने सात गेंदों के अंदर लिए कोहली, डिविलियर्स और मैक्सवेल के विकेट
पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए हरप्रीत ब्रार ने सीजन के पहले कुछ मुकाबलों में कोई विकेट नहीं लिया था, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ उन्होंने जादुई गेंदबाजी की थी।
ब्रार ने सात गेंदों के भीतर बिना कोई रन दिए विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल के बड़े विकेट चटकाए थे। उन्होंने कोहली और मैक्सवेल को लगातार गेंदों पर तो वहीं डिविलियर्स को अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर चलता किया था।
आंद्रे रसेल
केवल दो ओवर फेंकते हुए रसेल ने चटकाए पांच विकेट
सीजन के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल ने पहले 17 ओवर्स तक एक भी गेंद नहीं फेंकी थी और उन्हें 18वां और 20वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी मिली थी।
रसेल ने इस दो ओवर्स में ही 15 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल कर लिए थे। यह रसेल के IPL करियर का पहला फाइव विकेट हॉल था। इन पांच विकेटों में किरोन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या के विकेट भी शामिल थे।
किरोन पोलार्ड
CSK के खिलाफ आया पोलार्ड तूफान
सीजन के 27वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 219 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में मुंबई 10वें ओवर तक 81/3 का स्कोर बना चुकी थी। रन-रेट 13 के ऊपर जा चुका था और पोलार्ड मुंबई की आखिरी उम्मीद बने हुए थे।
पोलार्ड ने 34 गेंदों में नाबाद 87 रनों की जोरदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। पोलार्ड की पारी में छह चौके और आठ छक्के शामिल थे।
जोस बटलर
बटलर ने लगाया IPL करियर का पहला शतक
सीजन के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। बटलर ने 19वें ओवर में आउट होने से पहले 64 गेंदों में 124 रनों की जोरदार पारी खेली थी।
IPL का पहला शतक लगाते हुए बटलर ने 11 चौके और आठ छक्के लगाए थे। राशिद खान (6.00) के अलावा SRH के हर गेंदबाज की इकॉनमी 9.00 से ऊपर की रही थी।
रविंद्र जडेजा
जडेजा ने बनाए एक ओवर में संयुक्त रूप से सबसे अधिक रन
CSK के खिलाफ पहले तीन ओवर्स में केवल 14 रन देने वाले हर्षल पटेल को RCB ने अंतिम ओवर फेंकने की जिम्मेदारी सौंपी थी। लगातार डेथ ओवर्स में शानदार साबित हो रहे हर्षल के इस ओवर में रविंद्र जडेजा ने 37 रन बना डाले।
ओवर की पहली चार गेंदों पर लगातार छक्के लगे जिसमें एक नो बॉल भी शामिल थी। ओवर की समाप्ति पांच छक्के, एक चौका और एक डबल के साथ हुई थी।