वनडे विश्व कप में डेविड वार्नर की सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर
अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है। खासकर बड़े टूर्नामेंटों के दौरान तो उनका प्रदर्शन और भी निखरकर सामने आता है। इस सलामी बल्लेबाज का वनडे विश्व कप में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। मौजूदा विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस बल्लेबाज की फॉर्म काफी महत्वपूर्ण रहेगी। आइए वनडे क्रिकेट विश्व कप में वार्नर की शीर्ष पारियों के बारे में जानते हैं।
वार्नर के वनडे विश्व कप के आंकड़ों पर एक नजर
वार्नर वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस बल्लेबाज ने 20 मैचों में 58.11 की प्रभावशाली औसत से 1,046 रन बनाए हैं। इस मामले में वह केवल रिकी पोंटिंग (1,743) और एडम गिलक्रिस्ट (1,085) से पीछे हैं। वार्नर ने वनडे विश्व कप में अब तक 4 शतक और 3 अर्द्धशतक जमा चुके हैं। टूर्नामेंट में उनकी स्ट्राइक रेट (95.96) भी काफी अच्छी रही है।
107 बनाम पाकिस्तान, 2019
वार्नर ने 2019 संस्करण में पाकिस्तान के खिलाफ टॉनटन में शानदार पारी खेली थी। उन्होंने आरोन फिंच (82) के साथ पहले विकेट के लिए 146 रन की शानदार साझेदारी निभाई थी। वार्नर के 111 गेंद में 107 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 307 रन बनाए। उन्होंने पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया था। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 266 रन पर ढेर कर 41 रन से जीत हासिल की थी।
122 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2019
2019 संस्करण में ही वार्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 117 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका के घातक गेंदबाजी आक्रमण पर हावी रहे थे। एलेक्स केरी (85) के साथ उनकी 108 रन की साझेदारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया 315 रन पर आउट हो गया था, जो दक्षिण अफ्रीका के कुल स्कोर से 10 रन कम था।
166 बनाम बांग्लादेश, 2019
इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 2019 संस्करण में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेली थी। वार्नर ने 147 गेंदों में 166 रनों की पारी खेली थी जिसमें 14 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम 381/5 का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही थी। जवाब में बांग्लादेश (333/8) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन 48 रन से मैच हार गया था।
178 बनाम अफगानिस्तान, 2015
2015 वनडे विश्व कप में जब ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान का सामना किया तो वार्नर अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे। इस अनुभवी बल्लेबाज ने अफगानी गेंदबाजों पर कोई दया नहीं दिखाई और 133 गेंदों में 178 रन बना डाले। उस पारी में उन्होंने 19 चौके और 5 छक्के लगाए। उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 417/6 का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान 142 रन पर ढेर हो गया और ऑस्ट्रेलियाई टीम 275 रन से जीत गई।