IPL में चमकने के बाद ही भारतीय टीम में पहुंचे हैं ये खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां संस्करण अगले साल 2020 में खेला जाना है। 2008 में शुरु हुई इस लीग में खुब ख्याति हासिल की है और लगातार इसमें बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। IPL ने दनियाभर में हो रही अन्य टी-20 लीग्स को हर मामले में पछाड़ा है । सालों से हमने कई खिलाड़ी देखे हैं जिन्होंने IPL में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी पहचान बनाई है। एक नजर ऐसे ही कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों पर।
RCB में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में पहुंचे चहल
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 2016 में भारत के लिए अपना लिमिटेड ओवर्स डेब्यू किया था और उसके बाद से वह भारतीय टीम का अटूट हिस्सा बन गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ अपने सफर के दौरान चहल ने खुद को साबित किया। 2014 में टीम के साथ जुड़ने वाले चहल ने 2015 में 23 और 2016 में 21 विकेट झटके। उन्होंने कुल 84 मैचों में 100 विकेट हासिल किए हैं।
मुंबई और भारतीय टीम दोनों के लिए शानदार रहा है बुमराह का प्रदर्शन
आज के समय में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माना जाता है। मुंबई इंडियंस के साथ चार बार IPL खिताब जीत चुके बुमराह ने भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में डेब्यू 2016 में किया था। 2014 और 2015 सीजन में ही बुमराह ने अपनी प्रतिभा दिखा दी थी और 2016 के बाद से उन्हें रोक पाना मुश्किल हो गया है।
IPL की बदौलत चमके हैं पंड्या ब्रदर्स
हार्दिक पंड्या ने 2016 में भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स और 2017 में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 2015 IPL में शानदार प्रदर्शन किया था और फिर खुद को एक गंभीर क्रिकेटर के रूप में स्थापित किया है। हार्दिक के भाई क्रुणाल ने भारत के लिए अपना टी-20 डेब्यू पिछले साल किया था। उन्होंने 2016 और 2017 IPL में मुंबई के लिए अपनी उपयोगिता साबित की है।
इंटरनेशनल स्टेज पर काफी ज़्यादा सफल हुए हैं अश्विन
भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना IPL डेब्यू 2009 में किया था। उन्होंने अपने पहले सीजन में ही 6.10 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट झटके थे। उन्होंने उसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना लिमिटेड ओवर्स डेब्यू किया था और उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट के लीडिंग गेंदबाज हैं और उन्होंने IPL में भी लगातार प्रभावित किया है।
कुलदीप और चहर भी IPL से चमके हैं
IPL से अपनी पहचान बनाने वाले क्रिकेटर्स की बात करें तो कुलदीप यादव और दीपक चहर भी उनमें शामिल हैं। कुलदीप ने कोलकाता नाइटराइडर्स और दीपक ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।