Page Loader
अलविदा 2019: फुटबॉल के इस साल के बेस्ट मोमेंट्स पर एक नजर

अलविदा 2019: फुटबॉल के इस साल के बेस्ट मोमेंट्स पर एक नजर

लेखन Neeraj Pandey
Dec 30, 2019
11:18 am

क्या है खबर?

साल 2019 ने फुटबॉल जगत को कई टॉप मोमेंट्स दिए। नेशनल टीम, क्लब फुटबॉल से लेकर व्यक्तिगत अवार्ड्स तक हमने इस साल फुटबॉल में काफी मनोरंजन हासिल किया। लिवरपूल ने सबसे बड़े स्टेज पर जीत हासिल की, लियोनल मेसी ने अपना छठा बैलन डे ऑर जीता, मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश फुटबॉल पर अपना दबदबा बनाए रखा तो वहीं पुर्तगाल और ब्राज़ील ने मेजर खिताब जीते। आइए एक नजर डालते हैं इस साल के बेहतरीन फुटबॉलिंग मोमेंट्स पर।

लिवरपूल

लिवरपूल ने जीते बड़े खिताब

लिवरपूल ने 2019 में अपना दबदबा स्थापित करने के लिए मेजर खिताब जीते। उन्होंने टॉटेन्हम को 2-0 से हराकर UEFA चैंपियन्स लीग का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद लिवरपूल ने चेल्सी को पेनल्टी शूटआउट में हराकर UEFA सुपर कप का खिताब अपने नाम किया। हाल ही में उन्होंने फ्लामेंगो को हराकर फीफा क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीती है। प्रीमियर लीग के इस सीजन में भी वे टॉप पर चल रहे हैं।

लियोनल मेसी

मेसी ने जीते दो बड़े अवार्ड

फुटबॉल लेजेंड लियोनल मेसी ने इसी महीने की शुरुआत में विश्व के बेस्ट प्लेयर को मिलने वाला बैलन डे ऑर रिकॉर्ड छठी बार अपने नाम किया। मेसी ने लिवरपूल के वर्जिल वान डाइक को पछाड़कर यह खिताब अपने नाम किया था। 2018-19 सीजन में मेसी ने बार्सिलोना और अर्जेंटीना के लिए मिलाकर कुल 54 गोल दागे थे। सितंबर में 32 वर्षीय मेसी ने फीफा फुटबॉल अवार्ड्स में बेस्ट मेंस प्लेयर का खिताब जीता था।

मैनचेस्टर सिटी

इंग्लिश फुटबॉल पर रहा सिटी का कब्जा, जीते कई टाइटल

मैनचेस्टर सिटी ने साल की शुरुआत EFL कप के फाइनल में चेल्सी को हराते हुए की। 24 फरवरी को EFL कप जीतने के बाद सिटी ने 18 मई को FA कप पर अपना कब्जा जमाया। उन्होंने वटफोर्ड को 6-0 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैचवीक में जीत हासिल करके सिटी ने मई में ही 2018-19 सीजन का प्रीमियर लीग खिताब भी जीता। उन्होंने अगस्त में कम्यूनिटी शील्ड भी जीता।

पुर्तगाल और ब्राज़ील

पुर्तगाल और ब्राज़ील ने जीते बड़े खिताब

जून में पुर्तगाल ने नीदरलैंड को हराते हुए पहली बार खेली जा रही नेशंस लीग का खिताब जीता। गोंकालो गुइडेस ने सेकेंड हाफ में गोल दागते हुए पुर्तगाल को 1-0 की करीबी जीत दिलाई। 2016 UEFA यूरो जीतने के बाद यह पुर्तगाल के लिए दूसरा बड़ा खिताब था। ब्राज़ील ने जुलाई में पेरू को कोपा अमेरिका 2019 के फाइनल में 3-1 से हराते हुए खिताब अपने नाम किया। 12 सालों में यह ब्राज़ील का पहला कोपा अमेरिका खिताब था।