Page Loader
एशिया कप में फेंके गए बेस्ट गेंदबाजी स्पेल पर एक नजर
अजंता मेंडिस ने किया है एशिया कप में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन (तस्वीर: ट्विटर/@Sport_BetPro)

एशिया कप में फेंके गए बेस्ट गेंदबाजी स्पेल पर एक नजर

लेखन Neeraj Pandey
Aug 25, 2022
12:48 pm

क्या है खबर?

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का 15वां संस्करण इस महीने के अंत में शुरु होने वाला है। इस टूर्नामेंट का महत्व एशिया की टीमों के लिए काफी अधिक है। किसी भी टूर्नामेंट को जीतने के लिए टीमों को अच्छी गेंदबाजी की जरूरत होती है। इस टूर्नामेंट में भी कई गेंदबाजों ने अपनी छाप छोड़ी है और ऐसे स्पेल फेंके हैं जिन्हें लंबे समय तक याद किया जाएगा। आइए जानते हैं एशिया कप में फेंके गए कुछ बेस्ट स्पेल के बारे में।

#1

मेंडिस ने किया भारतीय बल्लेबाजी क्रम को चकनाचूर

2008 एशिया कप फाइनल में श्रीलंका ने भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा था। पहले सात ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाकर भारत ने अच्छी शुरुआत की थी। हालांकि, अजंता मेंडिस ने अपने पहले ओवर में दो और फिर दूसरे ओवर में एक विकेट लेकर भारत को दबाव में डाला। उन्होंने आठ ओवर में 13 रन देकर छह विकेट लिए जो एशिया कप का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।

#2

जावेद ने भारतीय बल्लेबाजों को किया परेशान

1995 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत के सामने 267 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत ने 37 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। इन चार में से तीन विकेट आकिब जावेद ने लिए थे। जावेद ने नौ ओवर में केवल 19 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किए और भारत को 169 के स्कोर पर समेट दिया। यह एशिया कप का दूसरा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।

#3

भारत के लिए बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन वाले खिलाड़ी हैं अरशद अयूब

1988 एशिया कप के मैच में पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 142 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। भारत के लिए अरशद अयूब ने नौ ओवर में केवल 21 रन देते हुए पांच विकेट लिए। यह अयूब के वनडे करियर का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करने वाले अयूब ने भारत के लिए 32 वनडे और 13 टेस्ट मैच खेले हैं।

#4

टी-20 फॉर्मेट में नबी ने किया है बेस्ट प्रदर्शन

2016 में टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने चार ओवर में 17 रन खर्च करते हुए चार विकेट लिए थे। नबी की गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने मैच को 66 रनों से जीता था। टी-20 फॉर्मेट के एशिया कप में यह किसी गेंदबाज द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है। लसिथ मलिंगा ने भी चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिए हैं।