इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में की गई सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पर नजर
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 10 जुलाई से होने जा रहा है। इसमें इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में होगी और वेस्टइंडीज का नेतृत्व क्रेग ब्रेथवेट करेंगे।
पहला टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें दूसरे मैच के लिए ट्रेंट ब्रिज और आखिरी मुकाबला 26-30 जुलाई तक एजबेस्टन में खेला जाएगा।
आइए दोनों टीमों के बीच किए गए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
#1
कर्टली एम्ब्रोस- 8/45
साल 1990 में इंग्लैंड वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी। सीरीज का चौथा मुकाबला ब्रिजटाउन में खेला गया था। इस मुकाबले में कर्टली एम्ब्रोस ने 45 रन देकर 8 विकेट झटके थे।
उनकी इस घातक गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड की दूसरी पारी सिर्फ 191 रन पर खत्म हो गई थी। एम्ब्रोस ने 22.4 ओवर गेंदबाजी की थी और 10 मेडन ओवर के साथ 45 रन दिए थे।
वेस्टइंडीज को इस मुकाबले में 164 रन से शानदार जीत मिली थी।
#2
एंगस फ्रेजर- 8/53
इस मामले में दूसरे स्थान पर एंगस फ्रेजर हैं। साल 1998 में इंग्लैंड वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी। दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया।
वेस्टइंडीज की पहली पारी 191 रन पर खत्म हो गई। फ्रेजर ने 16.1 ओवर में 53 रन देकर 8 विकेट झटके थे। उनकी गेंदबाजी इतनी घातक थी कि ब्रायन लारा (55) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 40 रन भी नहीं बना पाया।
हालांकि, इसके बावजूद इंग्लैंड को 3 विकेट से हार मिली थी।
#3
रोस्टन चेज- 8/60
साल 2019 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच शानदार टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इसमें वेस्टइंडीज का प्रदर्शन कमाल का रहा था।
पहले मुकाबले में टीम को 381 रन से धमाकेदार जीत मिली थी।
इस टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड 246 रन पर ऑलआउट हो गई थी। स्पिन गेंदबाज रोस्टन चेज ने 21.4 ओवर गेंदबाजी की थी और सिर्फ 60 रन देकर 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। वह इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
#4
एंगस फ्रेजर- 8/75
फ्रेजर ने 1994 के वेस्टइंडीज दौरे पर भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। सीरीज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 208 रन से जीत मिली थी।
इस जीत में फ्रेजर का अहम योगदान था। इंग्लैंड के 355 रन के जवाब में वेस्टइइंडीज की पहली पारी 304 रन पर खत्म हो गई थी।
फ्रेजर ने 28.5 ओवर गेंदबाजी की थी और 75 रन देकर 8 विकेट लिए थे। उन्होंने 7 ओवर मेडन भी डाले थे।