इन भारतीय गेंदबाजों ने किया है हारे हुए टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में कीवी टीम को 113 रनों से जीत मिली। इस हार से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा और वो करीब 12 साल बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हारे हैं। हालांकि, इस मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर ने कमाल किया और दोनों पारियों को मिलाकर 11 विकेट लिए। ऐसे में आइए हारे हुए टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज पर नजर डाल लेते हैं।
जवागल श्रीनाथ (13/132)
पहले स्थान पर जवागल श्रीनाथ हैं। साल 1999 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई थी। पहले टेस्ट में उनकी पहली पारी 185 रन पर समाप्त हुई। श्रीनाथ ने 46 रन देकर 5 विकेट लिए। जवाब में भारतीय टीम ने 223 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान की दूसरी पारी 316 रन पर समाप्त हुई। श्रीनाथ ने 86 रन देकर 8 विकेट झटके। 279 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 232 रन पर ऑलआउट हो गई।
वाशिंगटन सुंदर (11/115)
सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 59 रन देकर 7 विकेट लिए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के ही कारण कीवी टीम 259 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारतीय टीम की दूसरी पारी सिर्फ 156 रन पर खत्म हो गई। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में भी सुंदर चमके और 56 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया। कीवी टीम ने 255 रन बनाए। भारतीय टीम की दूसरी पारी 245 रन पर खत्म हुई और वह टेस्ट हार गए।
बापू नाडकर्णी (11/122)
साल 1964 में बापू नाडकर्णी ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। इसके बावजूद भारतीय टीम को हार मिली। कंगारू टीम ने पहली पारी में 211 रन बनाए थे। बापू ने 31 रन देकर 5 विकेट लिए। भारतीय टीम की पहली पारी 276 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 397 रन बनाए। बापू ने 91 रन देकर 6 विकेट झटके। 333 रन के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम 193 रन पर ऑलआउट हो गई।
हरभजन सिंह (11/224)
साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के दौरे पर आई थी। सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए थे। हरभजन सिंह ने 146 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया था। भारतीय टीम की पहली पारी 246 रन पर समाप्त हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 228 रन बनाए। हरभजन ने 78 रन देकर 6 विकेट झटके। 457 रन के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम 239 रन पर ऑलआउट हो गई थी।