
WTC: विदेशी धरती पर भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले तीसरे गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की।
वेस्टइंडीज की पहली पारी में उन्होंने 24.3 ओवर 5 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने 2.40 की इकॉनमी से 60 रन दिए।
अश्विन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में विदेशी जमीं पर भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
सूची में शीर्ष पर शार्दुल ठाकुर और दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं।
आंकड़े
शार्दुल ने जोहान्सबर्ग में लिए थे 7 विकेट
शार्दुल ठाकुर ने जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 17.5 ओवर में 3.42 की इकॉनमी से 61 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे।
30 अगस्त, 2019 को जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में 12.1 ओवर में 2.21 की इकॉनमी 6 विकेट लिए थे।
बुमराह ने नॉर्थसाउंड में 7 रन और केपटाउन में 42 रन देकर 5 विकेट लिए थे। साथ ही ईशांत शर्मा ने नॉर्थसाउंड में 43 रन देकर 5 विकेट लिए थे।