ISL: सेकेंड लेग में नॉर्थईस्ट को 3-0 से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा बेंगलुरु

बीती रात खेले गए इंडियन सुपर लीग (ISL) सेमीफाइनल के सेकेंड लेग में बेंगलुरु FC ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड FC को 3-0 से हरा दिया। पहला लेग नॉर्थईस्ट ने 2-1 से जीता था और इस प्रकार 4-2 के एग्रीगेट स्कोर से जीत हासिल करके बेंगलुरु ने ISL के फाइनल में जगह बना ली है। नॉर्थईस्ट काफी दुर्भाग्यशाली रहा और अहम मौके पर उसके कुछ अहम खिलाड़ियों को चोट लगी जिसका खामियाजा उन्हें हार के रूप में भुगतना पड़ा।
नॉर्थईस्ट पूरी तरह से दुर्भाग्यशाली रहा क्योंकि पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले उसके अहम खिलाड़ियों को चोट लगी। इस सीजन तीसरे सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले बर्थोलोमेव ओग्बेछे पहले लेग में ही चोटिल हो गए थे। दूसरे लेग से पहले मिडफील्ड मास्टर राउलिन बोर्गेस भी चोटिल हो गए। मुकाबले के दौरान नॉर्थईस्ट के तीसरे बेस्ट खिलाड़ी फेड्रिको गएगो भी चोटिल हो गए और उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर जाना पड़ा। नॉर्थईस्ट के लिए ये झटके काफी बड़े थे।
बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने अपनी इच्छा जाहिर कर दी थी कि वे होम लेग में अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे और टीम को फाइनल में पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि, पहले हाफ में बेंगलुरु को काफी मौके मिलने के बाद भी वे गोल करने में सफल नहीं हो सके। उन्होंने गोल करने के कुछ बेहतरीन मौके गंवाए और पहला हाफ गोलरहित रहा। पहले हाफ की समाप्ति तक नॉर्थईस्ट अच्छी स्थिति में था।
अपने स्टाइल के अनुसार बीती रात भी बेंगलुरु ने दूसरा हाफ शुरु होते ही अलग रुख अपनाया। टीम लगातार आक्रमण कर रही थी और इसका फायदा उन्हें 72वें मिनट में मिला जब मिकू ने गोल दागकर एग्रीगेट स्कोर बराबर कर दिया। 87वें मिनट में उदांता की स्पीड दिखी और वह अकेले गेंद को लेकर विपक्षी के बॉक्स में पहुंच गए जहां डिमास की फिनिश से बेंगलुरु ने बढ़त ले ली। अतिरिक्त समय में सुनील छेत्री ने भी एक गोल दागा।
बेंगलुरु FC को नए-नए रिकॉर्ड बनाने की आदत सी हो गई है। टीम ने पहले सीजन में ही शानदार प्रदर्शन किया था और टेबल टॉप करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। इस सीजन भी बेंगलुरु का प्रदर्शन गजब का रहा और टीम एक बार फिर फाइनल में पहुंच चुकी है। ISL का यह पांचवा सीजन है और लगातार दो सीजन फाइनल में पहुंचने वाली बेंगलुरु पहली टीम बन चुकी है। बेंगलुरु का ISL में यह केवल दूसरा सीजन है।