
प्रो कबड्डी लीग 2018: सीजन का आखिरी मुकाबला हारा जयपुर, बेंगलुरु ने किया जोन B टॉप
क्या है खबर?
गुरुवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के इंटर जोन वाइल्ड कार्ड मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 40-32 से हरा दिया।
यह जयपुर का इस सीजन का आखिरी मुकाबला था तो वहीं बेंगलुरु के लिए भी यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण था।
बेंगलुरु को जोन B में पहले स्थान पर बने रहने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना था।
पवन ने बेंगलुरु और दीपक हुड्डा ने जयपुर के लिए सुपर टेन लगाए।
जोन B
पवन सहरावत ने बेंगलुरु को जोन B टॉप कराया
बेंगलुरु बुल्स प्ले-ऑफ में तो पहुंच चुके थे लेकिन उनकी पूरी कोशिश जोन B के टॉप पर बने रहने की थी।
पवन सहरावत ने उन्हें प्ले-ऑफ में पहुंचाने के साथ ही टॉप प्लेस दिलाने में भी अहम योदगान दिया।
बीती रात यूपी योद्धा के खिलाफ पवन ने सीजन का 11वां सुपर टेन लगाया। कुल 23 रेड में पवन ने 16 अंक हासिल किए।
इस सीजन पवन ने सबसे ज़्यादा 247 अंक हासिल किए हैं।
दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा ने शानदार तरीके से किया लीग का समापन
अनूप कुमार के इस सीजन ज़्यादा मैच नहीं खेलने की वजह से दीपक हुड्डा को टीम की कमान सौंपी गई थी।
दीपक ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया लेकिन टीम से सहयोग न मिल पाने की वजह से उन्हें लीग से बाहर होना पड़ा।
दीपक ने लीग के आखिरी मुकाबले में बेंगलुरु के खिलाफ सीजन का अपना 10वां सुपर टेन लगाया।
इस सीजन दीपक ने 22 मैचों में कुल 208 अंक हासिल किए थे।
बेंगलुरु बुल्स
अंतिम मुकाबले में भी बेेंगलुरु ने लगाया पूरा जोर
इस सीजन ज़्यादातर टीमों ने अपने अंतिम मुकाबलों में ज़्यादा जोर नहीं लगाया है और बेंच पर बैठे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।
लेकिन बेंगलुरु ने अंतिम मुकाबले में भी अपना पूरा जोर लगाया क्योंकि उन्हें जोन B में पहले स्थान पर बने ही रहना था।
रोहित कुमार और पवन जैसे मुख्य खिलाड़ियों को भी पूरे समय मैट पर रखा गया।
हालांकि अब बेंगलुरु के लिए आने वाले मैच काफी कठिन होंगे।
प्ले-ऑफ
गुजरात के खिलाफ होगा क्वालीफायर मुकाबला
प्रो कबड्डी लीग में अपने जोन में पहले स्थान पर रहने वाली टीमें आपस में क्वालीफायर मुकाबला खेलती हैं।
इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचती है तो वहीं इसे हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलता है।
31 दिसंबर को रात 08:00 बजे राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम कोच्चि में गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा।
दोनों ही टीमें फाइनल में जगह बनाने की भरपूर कोशिश करेंगी।