Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2018: आज खेला जाएगा प्रो कबड्डी का फाइनल, मैच की पूरी जानकारी

प्रो कबड्डी लीग 2018: आज खेला जाएगा प्रो कबड्डी का फाइनल, मैच की पूरी जानकारी

लेखन Neeraj Pandey
Jan 05, 2019
10:55 am

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग का छठा सीजन कुछ घंटों में विदा लेने वाला है। बेंगलुरु बुल्स और गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बेंगलुरु ने जोन B टॉप किया था और पहले क्वालीफायर में गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। दूसरी ओर जोन A को टॉप करने वाली गुजरात को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरा क्वालीफायर जीतना पड़ा था। जानिए इस महामुकाबले से जुड़ी सारी अहम बातें।

बेंगलुरु बुल्स

बेंगलुरु के रेडर्स हैं उनकी ताकत

बेंगलुरु बुल्स के पास कोई स्टार खिलाड़ी भले ही नहीं है लेकिन उनकी टीम के पास अच्छे खिलाड़ी हैं। पवन सहरावत इस सीजन 12 सुपर टेन की बदौलत 260 अंक ले चुके हैं। पवन इस टीम की सबसे मजबूत कड़ी हैं। टीम के कप्तान रोहित कुमार का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। उन्होंने भी 23 मैचों में 170 अंक हासिल किए हैं। गुजरात के खिलाफ पहले क्वालीफायर में रोहित ने इस सीजन का पहला हाई-फाइव भी लगाया था।

जानकारी

नया चैंपियन मिलना तय है

बेंगलुरु इससे पहले भी लीग का फाइनल खेल चुकी है लेकिन उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात का यह लीग में दूसरा सीजन है और उन्होंने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। लीग को नया चैंपियन मिलना तय है।

गुजरात फॉर्च्यून जॉयंट्स

साइलेंट किलर है गुजरात

गुजरात के पास भी बड़े नाम भले नहीं हैं लेकिन उनके पास भी क्वालिटी प्लेयर हैं। डिफेंस में प्रवेश भैंसवाल 84 अंकों के साथ लीग के दूसरे सबसे ज़्यादा अंक लेने वाले डिफेंडर हैं। सचिन और प्रपंजन की जोड़ी रेडिंग में शानदार प्रदर्शन कर रही है। हालांकि यूपी के खिलाफ टीम ने कुछ गलतियां की थी जिेसे उन्हें सुधारना होगा। गुजरात ने यदि पवन को रोक लिया तो उनके लिए मुकाबले को जीतना आसान हो सकता है।

जानकारी

मैच का समय और टीवी इंफो

मैच भारतीय समयानुसार आज रात 08:00 बजे से खेला जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा ग्रैंड फिनाले को हॉटस्टार और जियो टीवी पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।