प्रो कबड्डी लीग 2018: टाइटंस की लगातार तीसरी हार, बेंगलुरू ने 34-26 से हराया
बुधवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के जोन-B के मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स ने तेलुगु टाइटंस को 34-26 के अंतर से हरा दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक बेंगलुरु मैच में पिछड़ रहा था लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने मैच अपने नाम कर लिया। रोहित कुमार ने मैच में सबसे ज्यादा आठ रेड अंक झटके तो वहीं टाइटंस के कप्तान विशाल भारद्वाज ने छह टैकल अंक जुटाए। टूर्नामेंट में टाइटंस की यह लगातार तीसरी हार है।
पहले हाफ में लगभग बराबर रहा मुकाबला
रोहित कुमार ने बेेंगलुरु बुल्स को मैच की पहली रेड में ही दो अंक दिलाए थे, लेकिन तेलुगु टाइटंस भी दबाव में आने के मूड में नहीं थी। राहुल चौधरी ने अपनी पहली दो रेड में तेलुगू को दो अंक दिलाए। पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने ज्यादा आक्रामकता दिखाने की कोशिश नहीं की और 1-2 अंकों से ही संतोष किया। हालांकि पहले हाफ की समाप्ति तक टाइटंस ने चार अंकों की बढ़त बना ली थी।
विशाल भारद्वाज और राहुल को नहीं मिला सपोर्ट
टाइटंस के कप्तान विशाल ने अपनी टीम के लिए छह टैकल अंक हासिल किए लेकिन उन्हें अपनी टीम से सपोर्ट नहीं मिला। लीग इतिहास के सबसे सफल रेडर राहुल चौधरी ने भी छह अंक हासिल किए लेकिन उन्हें भी किसी अन्य रेडर का सपोर्ट नहीं मिल सका। इस सीजन की सबसे मजबूत डिफेंस मानी जा रही टाइटंस ने बीती रात के मैच में केवल 12 टैकल अंक ही हासिल किए। दूसरे हाफ में टीम के डिफेंस ने खराब खेल दिखाया।
पवन और रोहित ने बेंगलुरू को दिलाई जीत
बेंगलुरू के कप्तान रोहित कुमार ने मैच में सबसे ज्यादा आठ रेड अंक हासिल किए। बोनस अंक के मास्टर कहे जाने वाले रोहित ने चार अंक बोनस के रूप में ही प्राप्त किए। पवन सहरावत ने बीती रात छह अंक हासिल करके इस सीजन सबसे ज्यादा रेड अंक वाले रेडर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर खुद को मजबूत कर लिया है। 15 मैचों में पवन के नाम कुल 170 अंक हो गए हैं।
जोन-B में पहले स्थान पर मजबूत हुआ बेंगलुरू
बेंगलुरू ने इस सीजन अब तक 15 मैच खेले हैं और उनके पास 57 अंक हैं। अंक तालिका में बेंगलुरू पहले स्थान पर काफी मजबूत हो चुका है। लगातार तीन मैच गंवाने वाली तेलुगु टाइटंस 12 मैचों से 32 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। 14 मैचों से 43 अंकों के साथ पटना पाइरेट्स दूसरे स्थान पर तो वहीं 12 मैचों में 37 अंकों के साथ बंगाल वारियर्स तीसरे स्थान पर है। यूपी योद्धा सबसे निचले स्थान पर है।