Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2018: बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटंस को बड़े अंतर से हराया

प्रो कबड्डी लीग 2018: बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटंस को बड़े अंतर से हराया

लेखन Neeraj Pandey
Dec 19, 2018
11:44 am

क्या है खबर?

मंगलवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के जोन B के मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटंस को 44-28 के अंतर से हरा दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक बुल्स ने छह अंकों की बड़ी बढ़त ले ली थी। पवन सहरावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुल्स के लिए कुल 13 अंक हासिल किए तो वहीं राहुल चौधरी ने भी टाइटंस के लिए 13 अंक लिए। रोेहित कुमार ने भी बुल्स के लिए सात अंक जुटाए।

पवन सहरावत

पवन सहरावत का एक और धमाकेदार प्रदर्शन

पवन सहरावत ने इस सीजन बेंगलुरु के लिए अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है और शायद ही किसी मैच में वह फ्लॉप हुए हैं। मंगलवार की रात तेलुगु टाइटंस के खिलाफ पवन ने इस सीजन का अपना 10वां सुपर टेन लगाते हुए बुल्स को जीत दिलाई। पवन ने 16 रेड में कुल 13 अंक हासिल किए थे। इस सीजन पवन 213 अंकों के साथ सबसे ज़्यादा रेड अंक वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

तेलुगु टाइटंस

राहुल चौधरी को नहीं मिला साथ

राहुल चौधरी हर मैच में अपना पूरा दमखम झोंक देते हैं लेकिन अकेले एक खिलाड़ी आपको मैच नहीं जीता सकता है। बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ जहां राहुल ने सुपर टेन लगाते हुए कुल 13 अंक हासिल किए लेकिन फिर भी उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी। पिछले कुछ मैचों में हीरो रहे निलेश सालुंके ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और मैच में केवल एक अंक ही हासिल कर सके। अबोज़ार मेघानी का तो खाता भी नहीं खुला।

बुल्स बनाम टाइटंस

कुल तीन बार ऑल आउट हुई टाइटंस

बुल्स ने मैच के शुरूआत से ही अपने इरादे साफ कर दिए थे। टाइटंस लगातार गलतियां कर रही थी। पहले हाफ के 10वें मिनट में ही बुल्स ने टाइटंस को ऑल आउट कर दिया और मैच में बढ़त ले ली। हालांकि टाइटंस ने 17वें मिनट में बुल्स को ऑल आउट करके मैच में वापसी करने के संकेत दे दिए थे, लेकिन दूसरे हाफ में 12 मिनट के अंदर बुल्स ने टाइटंस को दो बार ऑल आउट करके मैच जीत लिया।

अंक तालिका

हार के बावजूद जोन B में तीसरे स्थान पर है टाइटंस

बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ मुकाबला गंवाने के बावजूद तेलुगु टाइटंस जोन B में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। टाइटंस ने 20 मैचों में 50 अंक हासिल किए हैं और दूसरे स्थान पर मौजूद पटना पायरेट्स से केवल दो अंक पीछे हैं। बेंगलुरु बुल्स ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए खुद को पहले स्थान पर और भी मजबूत कर लिया है। 19 मैचों में 69 अंक हासिल करने वाली बुल्स लगातार पहला स्थान छकाए हुए है।