प्रो कबड्डी लीग 2022: गुजरात को हराकर बेंगलुरु ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात जायंट्स को एकतरफा अंदाज में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। बेंगलुरु से पवन सहरावत ने सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करके अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। बेंगलुरु के डिफेंस ने भी अच्छा योगदान दिया। बेंगलुरु का सामना दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दबंग दिल्ली से 23 फरवरी को खेला जाएगा। दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
मैच की शुरुआत से ही बेंगलुरु ने पवन सहरावत की रेडिंग के दम पर बढ़त हासिल की और मैच के 14वें मिनट में ही विपक्षी गुजरात को ऑलआउट करके स्कोर 19-10 से अपने पक्ष में कर दिया। पवन को रेडिंग में चंद्रन रंजीत का अच्छा साथ मिला। दूसरी तरफ डिफेंस में महेंद्र सिंह ने भी अच्छा खेल दिखाया। शुरुआती 20 मिनट के बाद स्कोर 24-17 से बेंगलुरु के पक्ष में रहा।
बेंगलुरु के कप्तान पवन ने अपना इस सीजन का अपना 17वां सुपर-10 कर दिया। लगभग 26वें मिनट में गुजरात ने विपक्षी टीम को ऑलआउट करके 35-21 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। जब मैच खत्म होने में लगभग पांच मिनट का खेल बाकी था, उस समय भी गुजरात ने 43-28 से बढ़त को बरकरार रखा। पूरे मैच में बेंगलुरु ने गुजरात को तीन बार ऑलआउट करके मुकाबले को 49-29 से जीत लिया।
इस निर्णायक मुकाबले में कप्तान पवन ने रेडिंग में सफलता हासिल की सबसे ज्यादा 13 रेड पॉइंट्स अपने नाम किए। पवन के साथी रेडर चंद्रन रंजीत ने भी अच्छा साथ निभाया और सात पॉइंट्स अर्जित किए। वहीं डिफेंस में महेंद्र ने हाई-फाई लगाकर जीत में अहम योगदान दिया। दूसरी तरफ गुजरात से राकेश ने उम्दा रेडिंग की लेकिन मैच में अंतर पैदा नहीं कर सके।
दिल्ली की टीम ने सीजन-8 में 22 में से 12 मैच जीते जबकि छह में उन्हें हार मिली है। इनके अलावा चार मैच टाई पर समाप्त हुआ है। दिल्ली ने 75 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल करके सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। मौजूदा सीजन में दिल्ली से नवीन कुमार सबसे सफल रेडर रहे हैं, जिन्होंने 15 मैचों में 180 रेड पॉइंट्स लिए हैं। वहीं मंजीत छिल्लर 48 टैकल पॉइंट्स के साथ सबसे सफल डिफेंडर हैं।