बंगाल की महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, लिस्ट-A क्रिकेट में सर्वोच्च लक्ष्य हासिल किया
इस समय खेली जा रही सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी में बंगाल की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। सोमवार (23 दिसंबर) को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में बंगाल ने हरियाणा महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ जीत के लिए मिले 390 रन के लक्ष्य को हासिल किया। यह महिलाओं के लिस्ट-A क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। आइए मैच के बारे में जानते हैं।
इस तरह से रहा रोचक मुकाबला
हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 5 विकेट खोकर 389 रन बनाए। हरियाणा से कप्तान शफाली वर्मा ने 115 गेंदों में 197 रन की अविश्वसनीय पारी खेली। उन्होंने बंगाल के गेंदबाजों के खिलाफ 22 चौके और 11 छक्के लगाए। जवाब में बंगाल ने 49.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। बंगाल की जीत में धारा गुज्जर (69), सस्थि मंडल (52), तनुश्री सरकार (113) और प्रियंका बाला (88*) ने उपयोगी पारियां खेली।
बंगाल ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
इससे पहले विश्व रिकॉर्ड नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 2019 में कैंटरबरी के खिलाफ 309 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 305 रनों का पीछा करके रिकॉर्ड बनाया था। यह पहला लिस्ट-A मैच है, जिसमें दोनों टीमों ने मिलाकर 750 से अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले 2017 विश्व कप में इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में कुल 678 रन बने थे।