प्रो कबड्डी लीग 2019: डेब्यू मैच में नबीबख्श का सुपर टेन, बंगाल ने यूपी को हराया

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) ने यूपी योद्धा (UP Yoddha) को 48-17 के अंतर से हरा दिया है। पहले हाफ की समाप्ति तक बंगाल ने 8 अंकों की बढ़त ले रखी थी। बंगाल के लिए मोहम्मद नबीबख्श ने सुपर टेन लगाया और मनिंदर सिंह ने 9 प्वाइंट हासिल किए। यूपी का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि वे पूरे मैच में कुल 4 बार ऑलआउट हुए।
रिशांक देवाड़िगा की गैरमौजूदगी में यूपी के रेडर्स बुरी तरह फ्लॉप रहे। पूरे मैच में यूपी रेडिंग में 10 अंक ही हासिल कर सकी। श्रीकांत जाधव ने सबसे ज़्यादा निराश किया और 5 रेड में पांचों बार आउट हुए। पूरे मैच में जाधव कोई अंक हासिल नहीं कर सके। मोनू गोयत का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। मोनू ने पूरे मैच में 14 रेड किए जिसमें वह 3 बार आउट हुए और केवल 6 अंक ही हासिल कर सके।
बंगाल ने अपने कप्तान मनिंदर सिंह की अगुवाई में रेडिंग में शानदार प्रदर्शन किया। मनिंदर ने आगे से लीड करते हुए कुल 9 अंक हासिल किए। सहायक रेडर प्रपंजन ने भी अपना महत्व साबित करते हुए 5 अंक हासिल किए। बंगाल के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन ईरानी खिलाड़ी मोहम्मद नबीबख्श ने किया। नबीबख्श ने एक सुपर रेड सहित कुल 10 अंक हासिल किए और अपने डेब्यू मैच में ही सुपर टेन लगाया।
बंगाल ने इस मुकाबले में जिस तरह की डिफेंडिंग का नजारा पेश किया उसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। पूरे मैच में बंगाल के डिफेंस ने 14 टैकल प्वाइंट हासिल किए। रिंकू नरवाल ने चार टैकल किए और उनके चारों टैकल सफल रहे। बलदेव सिंह ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए हाई फाइव सहित कुल 7 अंक तो वहीं जीवा कुमार ने अपनी पूर्व टीम के खिलाफ 3 टैकल प्वाइंट हासिल किए।
पिछले सीजन शानदार डिफेंडिंग का नजारा पेश करने वाली यूपी का सातवें सीजन के पहले मैच में डिफेंस में प्रदर्शन बेहद खराब रहा। यूपी की टीम पूरे मैच में मात्र 5 टैकल प्वाइंट ही हासिल कर सकी। नरेन्दर ने यूपी के लिए डिफेंस में सबसे खराब प्रदर्शन किया और उनके द्वारा किए गए पांचों टैकल असफल रहे। कप्तान नितेश कुमार ने अकेले अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2 टैकल प्वाइंट हासिल किए।