प्रो कबड्डी लीग 2018: बंगाल वारियर्स ने युवा तेलुगु टाइटंस को करीबी मुकाबले में हराया
बीती रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के जोन B मुकाबले में बंगाल वारियर्स ने तेलुगु टाइटंस को 39-34 से हरा दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक बंगाल ने आठ अंकों की बड़ी बढ़त ले ली थी। मनिंदर सिंह ने बंगाल के लिए सबसे ज़्यादा 12 तो वहीं टाइटंस के लिए अरमान ने कुल 13 अंक हासिल किए। सुरजीत सिंह ने बंगाल के लिए सात और रवींद्र रमेश कुमावत ने पांच अंक हासिल किए।
टाइटंस ने उतारी बिल्कुल अलग टीम
प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी टाइंटस के पास थोड़ी बहुत उम्मीदें थीं कि वह प्ले-ऑफ में जा सकता है। बंगाल वारियर्स के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में टाइटंस ने स्टार्टिंग सेवन में छह बड़े बदलाव किए। स्टार रेडर राहुल चौधरी को टीम से बाहर कर दिया गया तो वहीं निलेश सालुंके भी बेंच पर नजर आए। डिफेंस में अनुभवी अबोज़ार मेघानी और विशाल भारद्वाज को भी टीम से बाहर कर दिया गया।
19 वर्षीय अरमान ने किया धमाल
राहुल चौधरी की जगह टीम में आए 19 वर्षीय अरमान ने रेडिंग में राहुल की कमी बिल्कुल भी नहीम महसूस होने दी। अरमान ने मात्र 12 रेड में सात टच और चार बोनस अंक लेते हुए अपना सुपर टेन पूरा किया। इसके अलावा उन्होंने दो टैकल अंक भी अर्जित किए। अरमान ने इस सीजन कुल चार मुकाबले खेले लेकिन बीती रात पहली बार उन्हें मैच में स्टार्ट करने का मौका दिया गया था।
मनिंदर की आंधी भी है कायम
बंगाल वारियर्स के स्टार रेडर मनिंदर सिंह ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। अपनी टीम के लिए हर कठिन परिस्थिति में मनिंदर ने आगे बढ़कर टीम को संकट से निकाला है। बीती रात युवा टाइटंस के खिलाफ भी मनिंदर रुके नहीं और उन्होंने सुपर टेन लगाया। 15 रेड में मनिंदर ने 10 टच और दो बोनस अंक हासिल किए। इस सीजन यह मनिंदर का आठवां सुपर टेन था। मनिंदर 19 मैचों में 180 अंक हासिल कर चुके हैं।
मनिंदर ने हासिल किए सबसे तेज 500 रेड अंक
मनिंदर ने बीती रात 500 रेड अंक पूरे किए। उन्होंने सिर्फ 56 मैचों मेें यह कारनामा किया और प्रो कबड्डी लीग में सबसे तेज 500 रेड अंक हासिल करने वाले रेडर बने। उनसे पहले प्रदीप नरवाल ने 58 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया था।
जोन B में प्ले-ऑफ जंग हुई रोमांचक
जोन B में बेंगलुरु बुल्स और बंगाल वारियर्स प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाइ कर चुके हैं लेकिन तीसरी टीम का नाम अभी तक फाइनल नहीं हो सका है। पटना पायरेट्स के पास 21 मैचों में 55 अंक हैं और उन्हें अपना आखिरी मुकाबला गुजरात के खिलाफ खेलना है। यूपी योद्धा के पास 21 मैचों में 52 अंक हैं और उन्हें आखिरी मुकाबले में बंगाल का सामना करना है। पटना और यूपी दोनों के पास प्ले-ऑफ में जाने का मौका है।