
प्रो कबड्डी लीग 2018: तमिल थलाइवाज की एक और हार, बंगाल वारियर्स ने दी मात
क्या है खबर?
शुक्रवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के जोन B के मुकाबले में बंगाल वारियर्स ने तमिल थलाइवाज को 28-21 के अंतर से हरा दिया।
पहले हाफ की समाप्ति तक बंगाल केवल एक अंक से ही आगे था।
मनिंदर सिंह ने बंगाल के लिए कुल सात अंक हासिल किए तो वहीं अमित हुड्डा ने थलाइवाज के लिए आठ अंक हासिल किए।
सुरजीत सिंह ने भी बंगाल के लिए छह टैकल अंक जुटाए।
तमिल थलाइवाज
थलाइवाज के रेडर्स ने किया निराश
तमिल थलाइवाज के रेडर्स ने बीती रात उन्हें काफी ज़्यादा निराश किया।
अजय ठाकुर के रूप में थलाइवाज के पास प्रो कबड्डी इतिहास के सबसे बेस्ट रेडर्स में से एक है लेकिन फिर भी टीम लगातार हार रही है।
बंगाल के खिलाफ अजय ने कुल 18 रेड की थी लेकिन उन्हें केवल पांच अंक ही मिले।
टीम के दूसरे रेडर सुकेश हेगड़े का प्रदर्शन भी निराशाजनक ही रहा। 16 रेड में सुकेश केवल चार अंक ही हासिल कर पाए।
बंगाल वारियर्स
दूसरे हाफ में बंगाल ने मारी बाजी
पहले हाफ की समाप्ति तक बंगाल वारियर्स ने मुकाबले में एक अंक की बढ़त ले रखी थी और यह बढ़त दूसरे हाफ में भी 1-2 अंक की ही थी।
हालांकि दूसरे हाफ के अंतिम क्षणों में स्थापन्न (Substitute) खिलाड़ी के रूप में मैट पर आए भूपेंद्र सिंह ने बंगाल की जीत में अहम योगदान दिया।
भूपेंद्र ने अपनी पहली ही रेड में सुपर रेड लगाते हुए कुल चार अंक हासिल किए।
इसके बाद बंगाल ने मैच को जीत लिया।
जानकारी
अजय ठाकुर ने पूरे किए 700 रेड अंक
तमिल थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर ने बीती रात प्रो कबड्डी इतिहास में अपने 700 रेड अंक पूरे कर लिए। अजय ने 99 मैचों में 21 टैकल प्वाइंट समेत कुल 725 अंक हासिल किए हैं।
अंक तालिका
जोन B में चौथे स्थान पर बना हुआ है बंगाल
बीती रात तमिल थलाइवाज को हराकर बंगाल जोन B में 16 मैचों से 48 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बना हुआ है।
वहीं इस सीजन 12वीं हार झेलनी वाली थलाइवाज 19 मैचों में 35 अंकों के साथ सबसे निचले स्थान पर है।
18 मैचों में 64 अंकों के साथ बेंगलुरु बुल्स पहले और 18 मैचों में 52 अंकों के साथ पटना पायरेट्स दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
तेलुगु टाइटंस तीसरे स्थान पर बना हुआ है।