
प्रो कबड्डी लीग 2018: बंगाल वारियर्स ने तमिल थलाइवाज को लगातार दूसरी बार हराया
क्या है खबर?
शुक्रवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के जोन B के मुकाबले में बंगाल वारियर्स ने तमिल थलाइवाज को 27-24 के अंतर से हरा दिया।
पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 15-15 से बराबर था।
जैंग कुन ली ने बंगाल के लिए सुपर टेन लगाते हुए कुल 12 अंक हासिल किए तो वहीं सुकेश हेगड़े ने थलाइवाज के लिए नौ अंक हासिल किए।
मनिंदर सिंह ने भी बंगाल के लिए सात अंक जुटाए।
जैंग कुन ली
ली रहे मैच के स्टार
बंगाल वारियर्स के कोरियाई रेडर जैंग कुन ली ने बीती रात अहम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया।
इस सीजन खराब फॉर्म से जूझ रहे ली ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ शानदार सुपर टेन लगाया।
ली ने 18 रेड में 10 रेड प्वाइंट के अलावा डिफेंस में दो टैकल प्वाइंट सहित कुल 12 प्वाइंट हासिल किए।
इस सीजन ली का यह मात्र दूसरा सुपर टेन था लेकिन बंगाल के लिए यह काफी सही समय पर आया।
सुकेश हेगड़े
सुकेश हेगड़े की भरपूर कोशिश गई बेकार
थलाइवाज पिछले छह मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी और टीम ने चार मुकाबले गंवाए हैं।
बंगाल के खिलाफ सुकेश हेगड़े ने थलाइवाज को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।
सुकेश ने पहले हाफ में चार अंकों वाली रेड लगाते हुए अपने इरादे साफ कर दिए थे।
मैच में कुल 18 रेड करने वाले सुकेश को नौ रेड अंक मिले लेकिन अन्य खिलाड़ियों का सहयोग ना मिलने से उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी।
बंगाल वारियर्स
बंगाल ने डिफेंस की बदौलत जीता मुकाबला
पहले हाफ की समाप्ति तक दोनों टीमों ने बराबर अंक हासिल किए थे और स्कोर 15-15 से बराबर था।
दूसरे हाफ में बंगाल के डिफेंस ने अपना जलवा दिखाना शुरु कर दिया और मैच का परिणाम अपने पक्ष में कर लिया।
बंगाल ने कुल 10 टैकल प्वाइंट हासिल किए थे लेकिन थलाइवाज की टीम मात्र छह टैकल ही कर सकी थी।
रण सिंह ने बंगाल के लिए पांच टैकल किए जिसमें से चार में उन्हें सफलता मिली।
अंक तालिका
दूसरे स्थान के करीब पहुंचा बंगाल
थलाइवाज के खिलाफ काफी अहम मुकाबले में जीत दर्ज करके बंगाल जोन B में दूसरे स्थान के काफी करीब पहुंच गया है।
17 मैचों में 53 अंकों के साथ बंगाल फिलहाल तीसरे स्थान पर है और दूसरे नंबर पर काबिज पटना पायरेट्स से केवल दो अंक पीछे है।
हालांकि पटना ने 20 मुकाबले खेले हैं और बंगाल के पास उनसे आगे जाने का सुनहरा मौका है।
20 मैचों में 72 अंकों के साथ बेंगलुर बुल्स प्ले-ऑफ में पहुंच चुका है।