Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: दिल्ली को हराकर बंगाल ने पहली बार जीता खिताब

प्रो कबड्डी लीग 2019: दिल्ली को हराकर बंगाल ने पहली बार जीता खिताब

लेखन Neeraj Pandey
Oct 19, 2019
09:34 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 2019 के फाइनल में बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) ने दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को 39-34 के अंतर से हरा दिया है। बंगाल ने पहली बार लीग खिताब को अपने नाम किया है तो वहीं दिल्ली ने पहली बार फाइनल में पहुंचने के बाद खिताब जीतने का मौका गंवाया। नवीन कुमार के 18 प्वाइंट्स के बावजूद दिल्ली को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

पहला हाफ

पहले हाफ में बंगाल की अदभुत वापसी

पहले हाफ की शुरुआत में ही दिल्ली ने बंगाल को बैकफुट पर भेज दिया था और सात मिनट के अंदर उन्हें ऑल आउट करके मुकाबले में आठ प्वाइंट्स की बढ़त ले ली थी। हालांकि, ऑल आउट के बाद बंगाल ने कप्तान मोहम्मद नबीबख्श की बदौलत शानदार वापसी की और दिल्ली को ऑल आउट करके स्कोर बराबर कर लिया। पहले हाफ दिल्ली के नवीन कुमार ने छह और बंगाल के नबीबख्श ने सात प्वाइंट्स हासिल किए।

दूसरा हाफ

दूसरे हाफ में बंगाल की आंधी

पहले हाफ में स्कोर भले ही 17-17 से बराबर रहा, लेकिन दूसरे हाफ में बंगाल ने पूरी तरह से अपनी पकड़ बनाए रखी। दूसरे हाफ में 13 मिनट के भीतर बंगाल ने दिल्ली को दो बार ऑल आउट किया और मैच पर अपनी पकड़ मजबूत की। मुकाबले में छह मिनट का समय बचा था और बंगाल ने दिल्ली पर आठ अंकों की बढ़त बना ली थी।

जानकारी

बंगाल को मिले तीन करोड़ रूपये

सातवेें सीजन की विजेता बंगाल वारियर्स को तीन करोड़ रूपये की ईनामी राशि मिली है। रनर-अप रहने वाली दिल्ली को भी एक करोड़ 80 लाख रूपये का पुरस्कार मिला।

नवीन कुमार

एक ही सीजन मेें नवीन ने बनाए कई अदभुत रिकॉर्ड्स

नवीन कुमार ने इस सीजन खेले 23 में से 22 मुकाबलों में सुपर टेन लगाए। एक सीजन में लगातार सबसे ज़्यादा आठ सुपर टेन के प्रदीप नरवाल के रिकॉर्ड को तोड़कर नवीन ने एक सीजन में लगातार 21 सुपर टेन लगा डाले। इसके अलावा एक सीजन में प्रदीप के ही सबसे ज़्यादा 19 सुपर टेन के रिकॉर्ड्स को भी नवीन ने तोड़कर 22 सुपर टेन का नया रिकॉर्ड बना दिया।

जानकारी

पवन ने हासिल किए एक मुकाबले में सबसे ज़्यादा प्वाइंट्स

एक मुकाबले में सबसे ज्यादा प्वाइंट्स का रिकॉर्ड प्रदीप नरवाल (34) के नाम था। हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ लीग स्टेज के मुकाबले के दौरान बिना सुपर रेड लगाए पवन सहरावत ने कुल 39 प्वाइंट्स हासिल किए और रिकॉर्ड अपने नाम किया।

अवार्ड्स

पवन बेस्ट रेडर और फज़ल रहे बेस्ट डिफेंडर

इस सीजन भले ही पवन सहरावत अपनी टीम के टाइटल को डिफेंड नहीं कर सके, लेकिन उनका प्रदर्शन अदभुत रहा था। 24 मैचों में कुल 346 रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले पवन को इस सीजन का बेस्ट रेडर चुना गया है। यू मुंबा के कप्तान और इस सीजन के स्टार डिफेंडर फज़ल अत्राचली को 24 मैचों में 82 टैकल प्वाइंट्स लेने के लिए इस सीजन का बेस्ट डिफेंडर चुना गया है।

जानकारी

नवीन रहे सीजन के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP)

23 में से 22 मैचों में सुपर टेन लगाने वाले नवीन कुमार को सातवें सीजन का मोस्ट वैल्यूएल प्लेयर (MVP) चुना गया है। यूपी योद्धा के डिफेंडर सुमित अपने डेब्यू सीजन में यंग प्लेयर ऑफ द सीजन रहे।

प्रो कबड्डी लीग

प्रो कबड्डी लीग जीतने वाली पांचवीं टीम बनी बंगाल

2014 में प्रो कबड्डी लीग का पहला सीजन जयपुर पिंक पैंथर्स और दूसरा सीजन 2015 में यू मुंबा ने जीता था। 2016 में लीग का आयोजन दो बार कराया गया और दोनों ही बार प्रदीप नरवाल की टीम पटना पाइरेट्स ने खिताब अपने नाम किया। 2017 में पटना ने खिताबी जीत की हैट्रिक पूरी की तो वहीं 2018-19 में बेंगलुरु बुल्स ने पहली बार खिताब जीता। इस सीजन बंगाल खिताब जीतने वाली चौथी टीम बनी है।