प्रो कबड्डी लीग 2018: मनिंदर के तूफान में उड़े बेंगलुरू बुल्स, बंगाल ने जीता मैच
क्या है खबर?
गुरुवार की रात खेले गए जोन-B के मुकाबले में बंगाल वारियर्स ने सात अंकों से पिछड़ने के बावजूद बेंगलुरू बुल्स को 44-37 के स्कोर से हरा दिया।
पहले हाफ की समाप्ति तक बेंगलुरू ने सात अंको की बढ़त बना रखी थी लेकिन दूसरे हाफ में बंगाल ने जबरदस्त वापसी करते हुए मैच जीत लिया।
बेंगलुरू के लिए रोहित कुमार और हरीश नाइक ने सबसे ज्यादा 9-9 अंक जुटाए।
बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने अकेले 17 अंक हासिल किए।
बेंगलुरू बुल्स
पहला हाफ रहा बेंगलुरू के नाम
अपने पिछले दो मुकाबले लगातार जीतने वाली बेंगलुरू ने बीती रात का मुकाबला भी दमदार तरीके से शुरू किया।
बेंगलुरू के डिफेंस ने शानदार काम किया तो वहीं रेडर्स ने भी उपयोगी अंक जुटाए।
मैच के पहले सात मिनट में ही बंगाल वारियर्स ऑल आउट हो चुका था।
12वें मिनट तक स्कोर 12-2 हो चुका था और बेंगलुरू के पास 10 अंकों की बढ़त थी।
हालांकि पहला हाफ समाप्त होने तक स्कोर 19-12 हो चुका था।
बंगाल वारियर्स
दूसरे हाफ में जागा बंगाल
बंगाल ने दूसरे हाफ में अदभुत वापसी की।
सुरजीत सिंह ने चार और रणसिंह ने तीन टैकल प्वाइंट हासिल किए।
दूसरे हाफ के 12 मिनट के खेल में बेंगलुरू तीन बार ऑल आउट हो चुका था और बंगाल ने अच्छी बढ़त ले ली थी।
बंगाल के लिए रवींद्र रमेश कुमावत ने कुल आठ अंक अर्जित किए।
बेंगलुरू बुल्स का डिफेंस दूसरे हाफ में बुरी तरह फेल साबित हुआ।
रोहित कुमार और हरीश नाइक ने बेंगलुरू के लिए 9-9 अंक जुटाए।
प्रो कबड्डी लीग
मनिंदर के तूफान में उड़ा बेंगलुरू
बंगाल वारियर्स के लिए प्रत्येक मैच का परिणाम काफी हद तक मनिंदर सिंह पर निर्भर रहता है।
कल रात भी जब बंगाल पहले हाफ में सात अंकों से पिछड़ गया था तो मनिंदर ने ही उनकी वापसी कराई।
मनिंदर ने मैच में सुपर टेन लगाते हुए कुल 17 अंक हासिल किए।
इस सीजन 12 मैच खेल चुके मनिंदर का यह पांचवा सुपर टेन था।
मनिंदर के नाम इस सीजन 12 मैचों में 118 रेड अंक दर्ज हो गए हैं।
अंक तालिका
जोन-B में हार के बावजूद पहले स्थान पर है बेंगलुरु
बंगाल के खिलफ हारने के बावजूद बेंगलुरु अंक तालिका में पहले स्थान पर बना हुआ है।
बेंगलुरू के पास 16 मैचों में 58 अंक हैं।
सीजन की सातवीं जीत हासिल करने वाली बंगाल वारियर्स 13 मैचों में 42 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
तमिल थलाइवाज 15 मैचों में 30 अंकों के साथ पांचवें तो वहीं यूपी योद्धा 16 मैचों में 29 अंकों के साथ सबसे निचले स्थान पर बने हुए हैं।