IPL की नीलामी में अपना नाम नहीं देंगे इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स- रिपोर्ट
इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में अपना नाम नहीं देने का फैसला लिया है। बीते सोमवार से ही ब्रिटिश मीडिया में रिपोर्ट चल रही है कि स्टोक्स घरेलू सीजन के लिए खुद को फ्रेश रखने के लिए इस बार IPL में हिस्सा नहीं लेंगे। आपको बता दें कि इस बार लीग में 10 टीमें खेलेंगी और इसके लिए फरवरी में एक बड़ी नीलामी का आयोजन किया जाएगा।
एशेज की करारी हार के बाद टेस्ट पर ध्यान देना चाहते हैं स्टोक्स
एशेज सीरीज में स्टोक्स का प्रदर्शन ज्यादा प्रभावी नहीं रहा था। उन्होंने एशेज में 236 रन बनाए और केवल चार ही विकेट हासिल कर सके। एशेज में इंग्लैंड की करारी हार ने सीनियर खिलाड़ियों को परेशान कर दिया है। एशेज के दौरान ही इस बात के संकेत मिल गए थे कि स्टोक्स का इस बार की IPL में हिस्सा लेना बेहद मुश्किल है। फिलहाल वह टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान लगाना चाहते हैं।
बेहद मुश्किल रहे हैं स्टोक्स के लिए पिछले एक-डेढ़ साल
स्टोक्स के लिए पिछले डेढ़ साल काफी मुश्किल भरे रहे हैं। अपने पिता को खोने के अलावा उन्होंने काफी लंबा समय अंगुली की चोट के कारण भी मैदान से बाहर बिताया है। स्टोक्स ने इस बीच मानसिक स्वास्थ्य को देखते हुए क्रिकेट से ब्रेक भी लिया था। पिछले साल स्टोक्स ने बेहद कम क्रिकेट खेली थी। इस साल एशेज से उन्होंने वापसी तो कर ली है, लेकिन अभी अपनी पुरानी लय में नहीं दिखाई दे रहे हैं।
पिछले सीजन केवल एक मैच खेले थे स्टोक्स
पिछले सीजन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन शुरुआत में ही चोटिल होने के कारण लीग से बाहर हो गए थे। कोविड ब्रेक के बाद जब लीग को दोबारा UAE में कराया गया तब भी स्टोक्स खेलने के लिए वापस नहीं आए। IPL का दूसरा चरण शुरू होने से पहले ही स्टोक्स ब्रेक पर जा चुके थे और उन्होंने लीग के लिए वापसी नहीं की थी।
रूट भी नहीं होंगे नीलामी में शामिल
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने आखिरी एशेज टेस्ट के बाद ही साफ कर दिया था कि वह IPL की नीलामी में अपना नाम नहीं देंगे। उन्होंने कहा था, "मुझे टेस्ट क्रिकेट काफी पसंद है और अपने देश को मजबूती देने के लिए मैं अधिक से अधिक कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं।" जोस बटलर और मोईन अली को रिटेन किया गया है और ये खिलाड़ी लीग का हिस्सा होंगे।