दोबारा हुई स्टोक्स की अंगुली की सर्जरी, मिस करेंगे टी-20 विश्व कप और एशेज
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की अंगुली की दोबारा सर्जरी हुई है। इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान जारी करते हुए इस बारे में जानकारी दी है।
इस सर्जरी के बाद से अब स्टोक्स का टी-20 विश्व कप और साल के अंत में होने वाले एशेज में हिस्सा ले पाना संभव नहीं है। स्टोक्स को टी-20 विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किया गया था।
बयान
चार हफ्ते के रिहैब से गुजरेंगे स्टोक्स- ECB
अप्रैल में स्टोक्स के तर्जनी अंगुली की पहली सर्जरी हुई थी, लेकिन अब उन्हें दोबारा सर्जरी करानी पड़ी है। स्टोक्स की दोनों सर्जरी करने वाले डॉक्टर का कहना है कि अब उनकी अंगुली तेजी से ठीक होगी और उन्हें दर्द से भी राहत मिलेगी।
ECB ने कहा, "अगले चार हफ्ते तक अब स्टोक्स रिहैब से गुजरेंगे। रिहैब के दौरान ECB की मेडिकल टीम उन पर निगाह बनाए रखेगी।
ब्रेक
जुलाई के अंत में स्टोक्स ने लिया था ब्रेक
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु होने से पांच दिन पहले ही स्टोक्स ने क्रिकेट से अनिश्चित समय के लिए ब्रेक ले लिया था। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य और अंगुली की चोट के कारण यह फैसला लिया था।
इसके बाद से स्टोक्स लगातार मैदान से बाहर हैं और इंग्लिश बोर्ड उनकी वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती थी। अब एक बार फिर सर्जरी कराने के बाद उनकी वापसी का इंतजार और लंबा होगा।
मुश्किल
अप्रैल से अब तक स्टोक्स ने खेले हैं केवल तीन वनडे मैच
राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक मैच खेलने के बाद ही स्टोक्स लीग से बाहर हो गए थे। अंगुली फ्रैक्चर होने के कारण स्टोक्स बाहर हुए थे। अप्रैल से लेकर अब तक स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए केवल तीन वनडे मैच ही खेले हैं।
इंग्लिश टीम के क्वारंटाइन होने के कारण स्टोक्स की कप्तानी में युवा इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से वनडे सीरीज हराया था।
जोफ्रा आर्चर
आर्चर भी मिस करेंगे टी-20 विश्व कप और एशेज
दाएं हाथ की कोहनी के स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या के कारण लंबे समय से परेशान हो रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस पूरे साल की क्रिकेट से बाहर हो चुके हैं। ऑर्चर ने मार्च में पहली बार सर्जरी कराई थी और फिर मई में उनकी दूसरी सर्जरी हुई थी।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेला था, लेकिन पहले ही मैच में वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे।