
एशेज सीरीज में बेन स्टोक्स की 5 सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रन की पारी खेली।
एक समय ऐसा लग रहा था कि वह इंग्लैंड को यह टेस्ट जीता देंगे, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम 327 रन ही बना पाई और 43 रन से मुकाबला हार गई।
स्टोक्स एशेज में ऐसी साहसिक पारियां खेल चुके हैं। आइए उनकी 5 सर्वश्रेष्ठ पारियों पर नजर डालते हैं।
#1
लॉर्ड्स टेस्ट में स्टोक्स की ताबड़तोड़ पारी
एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने 45 रन तक 4 विकेट खो दिए थे।
स्टोक्स ने बेन डकेट के साथ 132 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद डकेट और जॉनी बेयरस्टो जल्दी-जल्दी आउट हो गए।
स्टोक्स ने हार नहीं मानी और स्टुअर्ट ब्रॉड (11) के साथ 108 रन जोड़ दिए। उन्होंने अपनी 155 रन की पारी के दौरान 9 चौके और 9 छक्के लगाए। जोस हेजलवुड ने उन्हें आउट कर ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की कर दी।
#2
जब हेडिंग्ले में स्टोक्स ने इंग्लैंड को दिलाई थी जीत
अगर आप टेस्ट क्रिकेट के फैन हैं तो स्टोक्स की 135 रनों की पारी नहीं भूल सकते।
इंग्लैंड साल 2019 की एशेज सीरीज के दौरान हेडिंग्ले टेस्ट में 359 रनों का पीछा कर रही थी। 286 रन तक उन्होंने 9 विकेट खो दिए थे।
तब स्टोक्स ने जैक लीच के साथ 76 रनों की साझेदारी करके जीत दिलाई थी। उन्होंने 219 गेंदों का सामना किया था और 11 चौके और 8 छक्के लगाए थे।
उनकी स्ट्राइक रेट 61.64 की थी।
#3
स्टोक्स पहले भी कर चुके हैं लॉर्ड्स में कमाल
स्टोक्स के लिए लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पसंदीदा मैदानों में से एक है। उन्होंने साल 2019 की एशेज सीरीज के दौरान यहां शानदार शतकीय पारी खेली थी।
इंग्लैंड दूसरी पारी में 64 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद स्टोक्स बल्लेबाजी करने आए और क्या लाजवाब पारी खेली।
पहली पारी में उन्होंने 13 रन ही बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 165 गेंदों का सामना किया और 115 रन बना दिए। यह मुकाबला ड्रॉ रहा था।
#4
एशेज सीरीज में ही लगाया था पहला टेस्ट शतक
2013-14 में खेली गई एशेज सीरीज में इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से असफल रही थी।
पर्थ टेस्ट में 504 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 121 रन के अंदर अपने 4 विकेट खो दिए थे, तब स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए आए थे।
उस समय स्टोक्स सिर्फ 22 साल के थे। उन्होंने उस मैच में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक (120) लगाया था। यह उस सीरीज में इंग्लैंड का एकमात्र शतक था।
#5
सिडनी में अर्धशतक लगाकर मैच बचाया
अगर स्टोक्स ने सिडनी टेस्ट की अंतिम पारी में अपना क्लास नहीं दिखाई होती तो इंग्लैंड को 2021-22 एशेज सीरीज में 5-0 से हार का सामना करना पड़ता।
अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए मशहूर स्टोक्स ने उस मुकाबले में 123 गेंदों का सामना किया और 60 रन बनाए थे।
उनकी इस पारी के कारण इंग्लैंड टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड का आखिरी विकेट नहीं ले पाई थी।