बेन स्टोक्स का IPL को लेकर बड़ा फैसला, आने वाले 2 सीजन नहीं खेलेंगे
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने सबको चौंकाते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है। अब नए नियम के अनुसार स्टोक्स IPL 2026 का भी हिस्सा नहीं होंगे। स्टोक्स अपना पूरा ध्यान इंग्लैंड क्रिकेट के लिए लगाना चाहते हैं। अगले साल के एशेज सीरीज को देखते हुए स्टोक्स चाहते हैं कि वह कोई भी टी-20 लीग नहीं खेले। ऐसे में आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
क्या कहते हैं नियम?
कई विदेशी खिलाड़ी मेगा नीलामी को छोड़कर बड़ी रकम हासिल करने के लिए मिनी नीलामी में भाग लेने का विकल्प देखते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए नियम के अनुसार सभी विदेशी खिलाड़ियों को इस साल की मेगा नीलामी के लिए पंजीकरण कराना था, ऐसा ना करने पर वे अगले साल की मिनी नीलामी के लिए अयोग्य होंगे। इसी कारण स्टोक्स IPL 2026 में भी खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। उन्होंने इस साल अपना नाम नहीं दिया है।
जेम्स एंडरसन भी नीलामी में आएंगे नजर
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी IPL नीलामी में अपना नाम दिया है। 42 साल के इस खिलाड़ी ने खुद को 1.25 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में रजिस्टर कराया है। फाइनल सूची में एंडरसन का नाम होगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी, क्योंकि 220 खिलाड़ियों को ही खरीदा जाएगा। IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क रहे हैं। उन्हें 24.50 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खरीदा था।
किस देश के कितने खिलाड़ी होंगे निलामी का हिस्सा?
जिम्बाब्वे के 8, वेस्टइंडीज के 33, USA के 10, UAE के 1, श्रीलंका के 29, दक्षिण अफ्रीका के 91, स्कॉटलैंड के 2, न्यूजीलैंड के 39, नीदरलैंड के 12, इटली के 1, आयरलैंड के 9, इंग्लैंड के 52, कानाडा के 4, बांग्लादेश के 13, ऑस्ट्रेलिया के 76 और अफगानिस्तान के 29 खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे। नीलामी के दौरान 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 641.5 करोड़ रुपये होंगे। हेनरिक क्लासेन को सबसे ज्यादा 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है।
किसके पास कितने पैसे बचे हैं?
पंजाब किंग्स (PBKS)- 110.5 करोड़ रुपये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)- 83 करोड़ रुपये दिल्ली कैपिटल्सS (DC)- 73 करोड़ रुपये लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)- 69 करोड़ रुपये गुजरात टाइटन्स (GT)- 69 करोड़ रुपये चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)- 55 करोड रुपये कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)- 51 करोड़ रुपये सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)- 45 करोड़ रुपये मुंबई इंडियंस (MI)- 45 करोड़ रुपये राजस्थान रॉयल्स (RR)- 41 करोड़ रुपये