
अगले हफ्ते से गेंदबाजी में हल्की ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे आर्चर, ECB ने दी जानकारी
क्या है खबर?
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने हाल ही में अपने दाहिने हाथ की सफल सर्जरी करवाई थी। अब उनकी हल्की ट्रेनिंग करने की मंजूरी मिल गई है।
हालांकि, उनके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में खेलने को लेकर अब तक भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस बारे में बयान जारी करके जानकारी दी है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
अगले हफ्ते से गेंदबाजी में हल्की ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे आर्चर- ECB
ECB ने उम्मीद जताई कि आर्चर अगले हफ्ते से गेंदबाजी में हल्की ट्रेनिंग शुरू कर देंगे।
इस बारे में बोर्ड ने बयान में कहा, "इंग्लैंड और ससेक्स के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 29 मार्च को हुए ऑपरेशन के बाद उनके सलाहकार ने ट्रेनिंग फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है। वह अगले हफ्ते से इंग्लैंड और ससेक्स की मेडिकल टीम की निगरानी में तेज गेंदबाजी की हल्की ट्रेनिंग शुरू करेंगे।"
बयान
आर्चर के मैदान पर लौटने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं- ECB
ECB ने आगे कहा, "जब आर्चर गेंदबाजी करना शुरू कर देंगे तब उनकी कोहनी की चोट को लेकर अपडेट जारी किया जाएगा। वह मैदान पर कब लौटेंगे इसे लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है।"
भारत दौरे पर आर्चर कोहनी की चोट के कारण दूसरा और चौथा टेस्ट नहीं खेले थे। हालांकि, उन्होंने टी-20 सीरीज में वापसी की और सभी पांच मैचों में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्हें वनडे सीरीज से आराम दिया गया था।
सर्जरी
आर्चर की हाल ही में हुई थी सफल सर्जरी
जोफ्रा आर्चर के हाथ की सफल सर्जरी 29 मार्च को की गई थी। उनके हाथ से कांच का टुकड़ा निकाला गया था।
दरअसल, जनवरी में अपने घर पर आर्चर फिश टैंक की सफाई करते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनके हाथ में कांच का टुकड़ा घुस गया था।
इंग्लैंड टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एश्ले जाइल्स ने इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी।
IPL 2021
आर्चर की टीम RR को पहले मैच में मिली है शिकस्त
IPL में आर्चर राजस्थान रॉयल्स (RR) का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी टीम को इस सीजन के अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) से शिकस्त झेलनी पड़ी है।
हाल ही में RR टीम के निदेशक कुमार संगकारा ने उम्मीद जताई थी कि आर्चर IPL 2021 के कुछ मैचों के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि टीम प्रबंधन आर्चर की फिटनेस पर कोई जोखिम नहीं लेगा।