इंग्लैंड ने शोएब बशीर को क्यों दी प्लेइंग इलेवन में जगह? बेन स्टोक्स ने किया खुलासा
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार (23 फरवरी) से रांची के JSCA अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में मार्क वुड की जगह ओली रोबिन्सन और स्पिनर रेहान अहमद की जगह शोएब बशीर को जगह दी गई है। अब कप्तान बेन स्टोक्स ने बशीर की वापसी के पीछे का कारण बताया है।
स्टोक्स ने क्या बताया बशीर की वापसी का कारण?
स्टोक्स ने मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "बशीर का प्रमुख कौशल उनका रिलीज पॉइंट और उनका उछाल प्राप्त करना है। हमने उस विकेट को करीब से देखा और सोचा कि बशीर का यही कौशल हमें रेहान की तुलना में अधिक मौके दिलाएगा।" उन्होंने आगे कहा, "यह रेहान का अनादर नहीं है। यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि हम अपनी टीम कैसे चुनते हैं और किस टीम के साथ जीत की अधिक संभावना है।"
बशीर ने डेब्यू टेस्ट में झटके थे 4 विकेट
बशीर ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ही अपना डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने काफी प्रभावित किया था और 4 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने भारत की पहली पारी में 38 ओवर में 138 रन देकर 3 विकेट झटके थे और दूसरी पारी में 1 विकेट चटकाया था। वह 7 प्रथम श्रेणी मैचों में 3.38 की इकॉनमी से 14 विकेट अपने नाम कर रखे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 67 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।