IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम से जुड़ने वाले हैं बेन स्टोक्स
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण की शुरुआत शानदार तरीके से की है। पहले दो मैच लगातार जीतने के बाद उन्हें अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अब तक टीम के साथ नहीं जुड़ सके हैं, लेकिन अब वह टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। स्टोक्स के UAE के लिए निकलने की अपडेट खुद RR ने दी है।
11 अक्टूबर वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे स्टोक्स
शनिवार को RR ने ट्वीट करते हुए स्टोक्स की फोटो पोस्ट की और बताया कि स्टोक्स UAE के लिए निकल चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नियम के हिसाब से अब उन्हें छह दिन क्वारंटाइन में रहना होगा और उसके बाद वह टीम के साथ जुड़ सकेंगे। इस हिसाब से वह 11 अक्टूबर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, उन्हें सीधे मैदान में उतारना RR के लिए मुश्किल फैसला होगा।
राजस्थान द्वारा किया गया ट्वीट
बीमार पिता के साथ थे स्टोक्स
अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के बाद स्टोक्स ने सीरीज से हटने का फैसला लिया था। वह अपने पिता से मिलने के लिए न्यूजीलैंड गए थे। स्टोक्स के पिता का ब्रेन कैंसर का इलाज चल रहा है। लगभग डेढ़ महीने से स्टोक्स वहीं थे और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे थे। पिता के इलाज के कारण उनके यह पूरा सीजन मिस करने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
स्टोक्स के आने से बैलेंस होगी RR
स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी हैं जो चार ओवर्स फेंकने के साथ ही मिडिल और लोवर मिडिल आर्डर में टीम की बल्लेबाजी भी संभाल सकते हैं। अब तक RR ने टॉम कर्रन और जोफ्रा आर्चर को लगातार मौके दिए हैं, लेकिन स्टोक्स के आने के बाद कर्रन को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। स्टोक्स की गैरमौजूदगी में टीम के पास विशुद्ध ऑलराउंडर की कमी साफ तौर पर देखी जा सकती है।
ऐसा रहा है स्टोक्स का IPL करियर
बेन स्टोक्स ने 2017 में पहली बार IPL में हिस्सा लिया था। पहले सीजन में ही उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स ने 14.5 करोड़ रूपये में खरीदा। स्टोक्स ने अपनी कीमत के साथ न्याय किया और 12 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 316 रन बनाने के अलावा 12 विकेट भी झटके। फिलहाल राजस्थान के लिए खेल रहे स्टोक्स ने 34 IPL मैचों में 635 रन बनाने के अलावा 26 विकेट भी लिए हैं।
पिता की तबीयत के कारण इस सीजन से हटे हैं मलिंगा
02 सितंबर को लसिथ मलिंगा ने इस सीजन से हटने का फैसला लिया था। उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं है और वह उनके साथ रहने के लिए घर पर ही टिके रहना चाहते थे।