बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट, इंग्लैंड की टीम का हुआ ऐलान
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 7 अक्टूबर से मुल्तान में 3 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है।
इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। कप्तान बेन स्टोक्स चोटिल होने के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं। स्टोक्स श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी नहीं खेल पाए थे।
इंग्लैंड ने पहले मुकाबले के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
टीम
पहले टेस्ट के लिए ऐसी है इंग्लैंड की टीम
ओली पोप एक बार फिर इंग्लैंड के कप्तान होंगे। तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से इस मुकाबले में डेब्यू करते हुए नजर आएंगे। स्पिन गेंदबाजी की कमान जैक लीच और शोएब बशीर संभालेंगे।
सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली की भी टीम में वापसी हुई है।
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्से, जैक लीच और शोएब बशीर।
आंकड़े
ब्रायडन कार्से का घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा है प्रदर्शन?
29 साल के कार्से ने प्रथम श्रेणी में 48 मुकाबले खेले हैं। इसकी 82 पारियों में 33.78 की औसत से 127 विकेट लिए हैं। उनके नाम 3 बार 4 विकेट हॉल और 5 बार 5 विकेट है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/26 का रहा है।
लिस्ट-A क्रिकेट में कार्से ने 28 मैच की 25 पारियों में 34.06 की औसत से 33 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/61 का रहा है।
काउंटी क्रिकेट में यह खिलाड़ी डरहम के लिए खेलता है।
चोटिल
कैसे चोटिल हुए थे स्टोक्स?
स्टोक्स को 'द हंड्रेड' के एक मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब हुई जब स्टोक्स ओल्ड ट्रैफर्ड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेल रहे थे।
स्टोक्स एक तेज रन दौड़ने के बाद दर्द से कराह रहे थे। उन्होंने अपनी बाईं हैमस्ट्रिंग को पकड़ लिया था और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया था।
बाद में उन्हें बैसाखी का सहारा भी लेते हुए देखा गया था।
शेड्यूल
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
सीरीज का पहला टेस्ट 7 अक्टूबर से और दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर से खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में होंगे।
इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 24 अक्टूबर से रावलपिंडी क्रिकेट में खेला जाएगा। ये तीनों मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगे।
इंग्लिश टीम फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में (42.19) में चौथे स्थान पर है। पाकिस्तानी टीम 19.05 प्रतिशत अंको के साथ आठवें पायदान पर है।