
IPL 2020: क्या पिता के स्वास्थ्य के कारण इस साल नहीं खेलेंगे बेन स्टोक्स?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरु होने में 18 दिन का समय बचा है और अब तक लीग के तमाम विदेशी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों से जुड़ नहीं सके हैं।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के 16 सितंबर के बाद UAE पहुंचने की उम्मीद है, लेकिन कुछ खिलाड़ी लीग से अपना नाम वापस ले चुके हैं।
राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के भी इस सीजन IPL खेलने पर संदेह होने लगा है।
टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान के खिलाफ बीच में ही छोड़ी थी टेस्ट सीरीज
पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद स्टोक्स सीरीज के दो मैचों से हट गए थे।
इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बताया था कि निजी कारणों से स्टोक्स ने इस सीरीज से हटने का फैसला लिया है।
उसी समय अंदेशा लगाया गया था कि स्टोक्स अपने पिता को देखने के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं और यह बात सच भी साबित हुई थी।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे स्टोक्स
स्टोक्स के पिता का ब्रेन कैंसर का इलाज चल रहा है और इसी कारण स्टोक्स उनके और परिवार के साथ न्यूजीलैंड में हैं।
बीमारी काफी घातक है इसीलिए स्टोक्स अधिक से अधिक समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं।
फिलहाल वह नेशनल टीम के लिए भी उपलब्ध नहीं हैं और इसी कारण उन्हें 04 सितंबर से शुरु हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है।
अन्य खिलाड़ी
अब तक तीन खिलाड़ी वापस ले चुके हैं लीग से अपना नाम
सबसे पहले क्रिस वोक्स ने IPL से हटने का फैसला लिया था, लेकिन तब उन्हें शायद यह उम्मीद नहीं थी कि IPL सितंबर में खेला जाएगा।
हाल ही में जेसन रॉय ने भी खुद को IPL से हटा लिया था और अब केन रिचर्डसन भी IPL में हिस्सा नहीं लेंगे।
रॉय ने कोरोना और काफी बिजी शेड्यूल के कारण तो वहीं रिचर्डसन ने पहले बच्चे का पिता बनने के मौके पर मौजूद रहने के कारण IPL छोड़ा है।
IPL करियर
पहले सीजन में स्टोक्स पर लगी थी बड़ी बोली
ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 2017 में पहली बार IPL में हिस्सा लिया था।
पहले सीजन में ही उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स ने 14.5 करोड़ रूपये में खरीदा।
स्टोक्स ने अपनी कीमत के साथ न्याय किया और 12 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 316 रन बनाने के अलावा 12 विकेट भी झटके।
फिलहाल राजस्थान के लिए खेल रहे स्टोक्स ने 34 IPL मैचों में 635 रन बनाने के अलावा 26 विकेट भी लिए हैं।
लसिथ मलिंगा
पिता के स्वास्थ्य के कारण मलिंगा भी मिस कर सकते हैं कई मुकाबले
पिछले महीने ही ESPNCricinfo की रिपोर्ट में बताया गया था मलिंगा निजी कारणों से UAE की यात्रा नहीं करेंगे।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि उनके पिता बीमार हैं और आने वाले दिनों में उन्हें सर्जरी की जरूरत भी पड़ सकती है। इसी कारण मलिंगा फिलहाल IPL के लिए नहीं जाने वाले हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि वह लीग के अंतिम समय में टीम से जुड़ेंगे और कुछ आखिरी महत्वपूर्ण मैचों में ही हिस्सा लेंगे।