LOADING...
इंग्लैंड बनाम भारत: बेन स्टोक्स ने कप्तानी करते हुए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं स्टोक्स (तस्वीर: एक्स/@ICC)

इंग्लैंड बनाम भारत: बेन स्टोक्स ने कप्तानी करते हुए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

Jul 28, 2025
05:49 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में बड़ा रिकॉर्ड बनाया। दरअसल, इस ऑलराउंडर ने भारत के विरुद्ध सीरीज में बल्लेबाजी में 300 से अधिक रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 15 से ज्यादा विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह किसी एक टेस्ट सीरीज में 300+ रन बनाने के साथ-साथ 15+ विकेट हासिल करने वाले पहले इंग्लिश कप्तान बने हैं।

प्रदर्शन 

शुरुआती 4 टेस्ट के बाद ऐसा रहा स्टोक्स का प्रदर्शन 

भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में, स्टोक्स ने 7 पारियों में 43.42 की औसत से 304 रन बनाए, जिसमें 1 शतक भी शामिल है। उन्होंने 25.23 की औसत से 17 विकेट भी लिए हैं, जिससे वह अब तक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया। बता दें कि सीरीज के तीसरे और चौथे टेस्ट में स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

फ्लिंटॉफ 

आखिरी बार एंड्र्यू फ्लिंटॉफ ने हासिल किया था ये मुकाम

पिछले 40 सालों में टेस्ट सीरीज में 300+ रन के साथ-साथ 15+ विकेट वाले इंग्लिश खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ हैं, जिन्होंने एशेज सीरीज 2005 में यह उपलब्धि हासिल की थी। फ्लिंटॉफ ने उस सीरीज में बल्लेबाजी में 40.20 की औसत से 402 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। गेंदबाजी में उन्होंने 27.29 की औसत से 24 विकेट लिए थे। हालांकि, उस सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन थे।

रिकॉर्ड 

स्टोक्स ने सीरीज में बनाए ये प्रमुख रिकॉर्ड्स 

क्रिकइंफो के अनुसार, स्टोक्स एक टेस्ट में शतक लगाने के साथ-साथ 5 विकेट हॉल लेने वाले कुल 5वें कप्तान बने थे। उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान ये उपलब्धि हासिल की थी। उनसे पहले डेनिस एटकिंसन, गैरी सोबर्स, मुश्ताक मोहम्मद और इमरान खान ऐसा कर चुके हैं। स्टोक्स उन चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए, जिन्होंने बल्लेबाजी में 7,000+ रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 200+ विकेट लिए हैं। उनसे पहले गैरी सोबर्स और जैक कैलिस ऐसा कर चुके थे।