Page Loader
टेस्ट में 6,000 रन और 100 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने बेन स्टोक्स, जानिए आंकड़े
स्टोक्स ने टेस्ट में 6,008 रन बनाए हैं और 197 विकेट लिए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

टेस्ट में 6,000 रन और 100 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने बेन स्टोक्स, जानिए आंकड़े

Jul 07, 2023
09:31 pm

क्या है खबर?

एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी में बेन स्टोक्स ने 108 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली। इसके साथ वह टेस्ट में 6,000 रन बनाने वाले और 100 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। स्टोक्स ने 95 टेस्ट की 171 पारियों में 36.63 की औसत और 59.12 की स्ट्राइक रेट से 6,008 रन बनाए हैं। साथ ही 146 पारियों में 197 विकेट चटकाए हैं।

आंकड़े

जैक कैलिस ने लिए थे 292 विकेट

स्टोक्स से पहले सर गारफील्ड सोबर्स ने 93 टेस्ट की 1600 पारियों में 57.78 की औसत से 8,032 रन बनाए थे। वहीं 159 पारियों में उन्होंने 34.03 की औसत और 2.22 की इकॉनमी से 235 विकेट लिए थे। वहीं जैक कैलिस ने 166 टेस्ट की 280 पारियों में 55.37 की औसत और 45.97 की इकॉनमी से 13,289 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 272 पारियों में 32.65 की औसत और 2.82 की इकॉनमी से 292 विकेट चटकाए थे।