बेन स्टोक्स ने किया वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, मंगलवार को खेलेंगे अंतिम मैच
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। स्टोक्स ने बताया है कि मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले वनडे के बाद से वह वनडे मुकाबले नहीं खेलेंगे। हाल ही में स्टोक्स ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था और अब अचानक उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए सबको चौंका दिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहा- स्टोक्स
स्टोक्स ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि वह मंगलवार को इंग्लैंड के लिए अपना आखिरा वनडे खेलेंगे। उन्होंने आगे कहा, "यह निर्णय लेना मेरे लिए काफी कठिन रहा। मैंने इंग्लैंड के लिए अपने साथियों के साथ खेलने का हमेशा लुत्फ उठाया है। मैं यह बात स्वीकार करता हूं कि इस फॉर्मेट में अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहा हूं। इंग्लैंड की जर्सी इससे कम कुछ भी डिजर्व नहीं करती है।"
मेरे लिए तीनों फॉर्मेट खेल पाना मुश्किल- स्टोक्स
स्टोक्स ने यह भी कहा है कि उनके लिए तीनों फॉर्मेट खेल पाना काफी मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा, "मुझे केवल यही नहीं लग रहा था कि मैं व्यस्त शेड्यूल की वजह से अपने शरीर पर भार डाल रहा हूं बल्कि मुझे यह भी लग रहा था कि मैं किसी ऐसे खिलाड़ी की जगह ले रहा हूं जो इंग्लैंड की टीम काफी कुछ दे सकता है। "
इंग्लैंड को क्रिकेट विश्व कप जिताने में स्टोक्स ने निभाई थी अहम भूमिका
2019 में इंग्लैंड ने पहली बार क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीता था। इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में स्टोक्स ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने टूर्नामेंट में 465 रन बनाए थे और फाइनल मैच में अदभुत पारी खेली थी। स्टोक्स को नाबाद 84 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने मुकाबला सुपर ओवर तक खींचा था और फिर सुपर ओवर में मैच टाई होने पर बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड विजयी हुआ था।
अब तक ऐसा रहा है स्टोक्स का वनडे करियर
31 साल के स्टोक्स ने 2011 में अपना वनडे डेब्यू किया था और अब तक इंग्लैंड के लिए 104 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में लगभग 40 की औसत के साथ 2,919 रन बनाए हैं। वनडे में स्टोक्स ने तीन शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में स्टोक्स ने लगभग 42 की औसत के साथ 74 विकेट लिए हैं। वनडे में उनका बेस्ट 61 रन देकर पांच विकेट लेना है।